द्रविड़ (Dravid): भारतीय टीम अभी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई है। ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होनी है और सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। बता दें कि, टीम इंडिया को आने वाले समय में कई देशों से टेस्ट सीरीज खेलनी है।
जबकि भारतीय टीम अब पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान के साथ टेस्ट सीरीज खेल सकती है। अफगानिस्तान के साथ अबतक टीम इंडिया मात्र 1 टेस्ट मुकाबला खेली है। जबकि अब भविष्य अफगनिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे और महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे को अफगानिस्तान सीरीज में मौका मिल सकता है।
जून में खेली जा सकती है सीरीज
बता दें कि, टीम इंडिया को साल 2025 जून में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। जहां इंग्लैंड और इंडिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जबकि इसके अलावा साल 2026 में भारतीय टीम अपने घर पर अफगानिस्तान के साथ एकमात्र टेस्ट मैच की सीरीज खेल सकती है।
क्योंकि, अफगानिस्तान टीम अब सभी अच्छे देशों के साथ टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहती है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, अफगानिस्तान और इंडिया के बीच टेस्ट सीरीज का ऐलान जल्द किया जा सकता है।
Dravid-सचिन के बेटे को मिल सकती है जगह
टीम इंडिया के पूर्व 2 महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर का टेस्ट क्रिकेट में बेहद ही अद्भुत प्रदर्शन रहा है। जबकि अब इन दोनों खिलाड़ी के बेटे भी घरेलु क्रिकेट में कमाल कर रहें हैं। जिसके चलते टेस्ट फॉर्मेट में कमजोर माने जाने वाली टीम अफगानिस्तान के खिलाफ समित द्रविड़ और अर्जुन तेंदुलकर को मौका मिल सकता है। जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से इन दोनों युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, समित द्रविड़, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, अर्जुन तेंदुलकर, तनुष कोटियान।