Champions Trophy: भारतीय टीम को 20 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के मुकाबले दुबई में खेलना है, जिसके लिए टीम का ऐलान हो चुका है। भारत के सभी मैच दुबई में खेलना है। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम में फेरबदल देखने को मिल सकता है, जिसमें भारत की 15 सदस्यीय टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है। जिसके तहत गेंदबाज हर्षित राणा और संजू सैमसन की टीम में सप्राइज एंट्री हो सकती है।
ये खिलाड़ी Champions Trophy से हो सकते हैं बाहर
चैपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए बीसीसीआई ने 18 जनवरी को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद से इसमें कुछ खिलाड़ियों के ना चुने जाने पर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन इसी बीच टीम में शामिल किए गए कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो टूर्नामेंट से पहले ही टीम से बाहर किये जा सकते हैं। उन खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत के नाम की संभावना जताई जा रही है।
बता दें, दोनों खिलाड़ियों के लिए खबर आ रही है कि टूर्नामेंट से पहले ही दोनों इससे बाहर हो सकते हैं। पंत के प्रदर्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, वहीं बुमराह के चोटिल होने की खबर आ रही है।
इस कारण बाहर हो सकते हैं बुमराह-पंत
बता दें, जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की खबर आ रही है। अभी तक उनकी फिटनेस को लेकर संशय बना हुआ है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT सीरीज में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से उनके फिटनेस पर लगातार सवाल चल रहे हैं।
वहीं टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत अगर इंग्लैंड सीरीज में प्रदर्शन करने में नाकाम होते हैं तो उनकी जगह विकेटकीपर संजू सैमसन को टीम में शामिल किया जा सकता है। पंत पिछले कुछ समय से बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। बता दें, पंत अभी रणजी ट्रॉफी में भी खेलते दिखई दिए थे। जिसमें वह केवल 1 और 17 रन बनाकर आउट हो गए थे।
हर्षित-संजू को मिल सकती है सप्राइज एंट्री
बता दें, अगर स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टूर्नामेंट से किसी भी स्थिती में बाहर जाते हैं तो उनकी जगह टीम में गेंदबाज हर्षित राणा और संजू सैमसन की टीम में एंट्री हो सकती है। हर्षित इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का हिस्सा हैं, तो अगर बुमराह बाहर होते हैं तो उनकी जगह हर्षित को आसानी से टीम में एंट्री मिल सकती है।
वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन के टीम में चयनित ना होने पर लगातार सवाल उठ रहे थे, लेकिन अगर पंत इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं कर पाते हैं तो उनकी जगह टीम में संजू सैमसन को जगह मिल सकती है। बता दें सैमसन ने पिछले साल के अंत में लगातार 2 टी20 शतक जड़े थे।
Champions Trophy के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटीकपर) हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।