India's 15-member team changed for the second test against New Zealand, this dangerous batsman returned

टीम इंडिया (Team India): इंडिया और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जा रहे 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला बेंगलरू के मैदान पर खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश के चलते एक गेंद का भी खेल नहीं हो सका। लेकिन दूसरे दिन टीम इंडिया (Team India) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की पहली पारी महज 46 रनों पर ही सिमट गई। जबकि इसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और एक बड़ी बढ़त की तरफ बढ़ गई है। वहीं, दूसरे टेस्ट के लिए अब टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में बदलाव हो सकता है और एक खतरनाक बल्लेबाज की वापसी हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

दूसरे टेस्ट के लिए Team India में होंगे बदलाव!

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए बदली 15 सदस्यीय टीम इंडिया, इस खतरनाक बल्लेबाज की हुई वापसी 1

बता दें कि, इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के मैदान पर 24 अक्टूबर से खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंडिया (Team India) के 15 सदस्यीय टीम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। क्योंकि, पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल अवेलेबल नहीं थे।

जिसके चलते अब माना जा रहा है कि, गिल दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम के साथ जुड़ सकते हैं। इस लिए दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। जबकि बाकी के सभी खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मैच के लिए अवेलेबल रहेंगे।

सरफराज खान को मिला गिल की जगह मौका

पहले टेस्ट मैच में चोट के चलते शुभमन गिल टीम का हिस्सा नहीं थे। जिसके चलते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने युवा बल्लेबाज सरफराज खान को प्लेइंग 11 में मौका दिया। हालांकि, पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सरफराज खान कुछ खास नहीं कर पाए और बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके चलते अब सरफराज खान को दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।

Advertisment
Advertisment

दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, आकाश दीप।

Also Read: 6,6,6,6,6,4,4,4…. 14 चौके 5 छक्के, हेनरिच क्लासेन ने दिखाया अपना प्रचंड रूप, वेस्टइंडीज के खिलाफ मात्र 54 गेंद पर ठोका ODI शतक