India's 15-member team fixed for 3rd ODI against Sri Lanka! Not 1-2 but all 4 players of KKR included

टीम इंडिया (Team India):श्रीलंका की टीम अगले साल भारत का दौरा करेगी. इस दौरे में श्रीलंका और इंडिया के बीच वाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. ये सीरीज दिसंबर 2026 में खेली जाएगी. गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने है तब से ही वो लगातार केकेआर के खिलाड़ियों को मौका दे रहे है और एक बार फिर इस द्विपक्षीय सीरीज में यही देखने को मिल सकता है. तो चलिए जानते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली इस वनडे सीरीज में किन खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में जगह मिल सकती है.

रिंकू की हो सकती है Team India में वापसी

श्रीलंका के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स! KKR के 1-2 नहीं पूरे 4 खिलाड़ी शामिल 1

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में रिंकू सिंह को टीम में मौका दिया जा सकता है. रिंकू सिंह को अभी तक टी20 टीम में ही जगह दी जा रही थी लेकिन उनकी फिनिशिंग की काबिलियत को देखते हुए उन्हें वनडे टीम में जगह दी जा सकती है. हालाँकि उनका पिछले कुछ समय से प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं है लेकिन गंभीर के टीम में होने की वजह से उनकी एक बार फिर से वापसी हो सकती है. रिंकू बांये हाथ के बल्लेबाज भी है और गंभीर लेफ्ट राइट के कॉम्बिनेशन को बहुत ज्यादा ध्यान देते है जिसकी वजह से भी उन्हें टीम में जगह मिल सकती है.

रमनदीप सिंह कर सकते हैं डेब्यू

वहीँ इस सीरीज में रमनदीप सिंह को भी मौका मिल सकता है. रमनदीप सिंह को आलराउंडर के तौर पर जगह दी जा सकती है. रमनदीप सिंह ने अभी तक भारत के लिए ज्यादा मैच तो नहीं खेले है लेकिन उन्होंने कुछ ही समय में अपने टैलेंट को जरूर दर्शाया है. उनकी हिटिंग एबिलिटी काबिले तारीफ है और इस समय बहुत कम ऐसे भारतीय खिलाड़ी है जो मन चाहे बाउंड्री लगा सकते हो, इसलिए उनको वनडे में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

श्रीलंका के खिलाफ भारत की संभावित वनडे टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती.

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि श्रीलंका वनडे सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

Also Read: रोहित(कप्तान), वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, करुण नायर…. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई जाने वाली नई 15 सदस्यीय टीम इंडिया का खुलासा!