टीम इंडिया (Team India): श्रीलंका की टीम अगले साल के आखिरी में भारत का दौरा करना है. इस दौरे में श्रीलंका की टीम को भारत के खिलाफ वाइट बॉल की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में श्रीलंका को टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने है. ये सीरीज दिसंबर 2026 में खेली जाएगी. जिसके लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. इस सीरीज में आईपीएल के चमकते सितारों को टीम में मौका दिया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
पृथ्वी शॉ की हो सकती है Team India में वापसी
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में पृथ्वी शॉ की वापसी हो सकती है. शॉ को पिछले कुछ समय पहले टीम इंडिया से ड्राप कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से उनकी टीम में वापसी हो सकती है. पृथ्वी ने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में अपनी टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाने का काम कर रहे थे और उसमें वो सफल भी हो रहे थे.
प्रभसिमरन सिंह कर सकते हैं टीम इंडिया के लिए डेब्यू
आईपीएल टीम इंडिया में आने की आसान सीढ़ी है. आईपीएल में अच्छा करने के बाद टीम इंडिया में आसानी से जगह बन सकती है. आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले प्रभसिमरन सिंह ने आईपीएल के साथ घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने विजय हज़ारे में पिछले 3 मैचों में 3 शतक मारकर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने की तरफ कदम बढ़ा दिया है. श्रीलंका के खिलाफ उनको डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है.
वाइट बॉल क्रिकेट में पारी को अच्छे से फिनिश करना काफी जरुरी होता है और आशुतोष शर्मा ने आईपीएल में प्रेशर सिचुएशन में काफी अच्छी बल्लेबाजी करके मैच फिनिश किये है जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
श्रीलंका के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), साईं सुदर्शन, पृथ्वी शॉ, आशुतोष शर्मा, शशांक सिंह, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, शिवम् दुबे, प्रभसिमरन सिंह, रियान पराग, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
Disclaimer: ये लेखक की निजी राय है कि श्रीलंका टी20 सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय टीम ऐसी हो सकती है, हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का अधिकारिक ऐलान होना बाकी है.