टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) को इस साल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. इस दौरे में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वाइट बॉल की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.
ये सीरीज अक्टूबर नवंबर के महीने में खेली जाएगी. इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. तो चलिए जानते हैं कि इस टी20 स्क्वाड में किन खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है और किन खिलाड़ियों को ड्राप किया जा सकता है.
बुमराह की हो सकती हैं Team India में वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है. बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद से एक भी टी20 मैच नहीं खेले गए है लेकिन इसके बाद अब उनकी टीम में वापसी हो सकती है. क्योंकि इसके बाद टीम इंडिया को इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप खेलना है और इसलिए उन्हें प्रैक्टिस के लिए इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है.
शुभमन गिल कर सकते हैं वापसी
वहीँ इस सीरीज में टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल की भी वापसी हो सकती है. गिल भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद हुई ज़िम्बाब्वे सीरीज के बाद से टीम में नहीं आये है. उनको टेस्ट क्रिकेट और चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए टी20 क्रिकेट से आराम दिया गया था लेकिन अब उनकी टीम में वापसी हो सकती है. क्योंकि तब टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलनी है और टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी इन खिलाड़ियों को थोड़ा समय दिया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, शिवम दुबे.
डिस्क्लेमर– ये लेखक की निजी राय हैं कि ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.