टीम इंडिया (Team India): बांग्लादश की टीम को इस साल भारत का दौरा करना है. इस दौरे में दोनों टीमों के बीच वाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे में दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. ये सीरीज अगस्त के महीने में होगी. जिसके लिए सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट ने अभी से ही संभावित खिलाड़ियों की सूची तैयार कर ली है. तो चलिए जानते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में किन खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल सकता है और किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है.
प्रभसिमरन सिंह कर सकते हैं Team India के लिए डेब्यू
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए पंजाब के युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. प्रभसिमरन ने हाल के समय में डोमेस्टिक क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे है जहाँ पर उनको आउट करना लगभग असम्भव हो रहा है. वो कुछ ही समय में पंजाब के घरेलू क्रिकेट में सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से बन गए है, इसलिए उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल मिल सकता है.
शशांक की भी खुल सकती है किस्मत
आईपीएल में अपनी फिनिशिंग के दम से अपना नाम बनाने वाले शशांक सिंह को भी टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. किसी भी टीम के लिए फिनिशिंग सबसे महत्वपूर्ण और अहम पक्ष माना जाता है और टीम इंडिया पिछले कुछ समय से फिनिशर की तलाश में है और शशांक इस रोल के लिए बिल्कुल फिट बैठते है इसलिए उन्हें टीम इंडिया के लिए मौका दिया जा सकता है ताकि टीम इंडिया का कोई भी पक्ष कमजोर न रह जाए.
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शशांक सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि बांग्लादेश टी20 सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.