(Team India): वेस्टइंडीज की टीम इस साल भारत का दौरा करेगी. वेस्टइंडीज की टीम को भारत के खिलाफ वाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है. इस दौरे में दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. ये सीरीज इस साल सितम्बर अक्टूबर के महीने में खेली जायेगी. इस सीरीज के लिए अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है और कुछ को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में सीरीज में किन खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल सकता है और टीम कैसे दिख सकती है.
ईशान किशन की हो सकती है Team India में वापसी
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में ईशान किशन की टीम में वापसी हो सकती है. ईशान लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है. आपको बता दें, कि साउथ अफ्रीका दौरे में ईशान किशन को मौका नहीं मिला था जिसके चलते उनकी और टीम मैनेजमेंट के बीच बहस हो गयी और वो साउथ अफ्रीका दौरा बीच में ही छोड़कर चले आये थे. यहीं नहीं उसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने से भी मना कर दिया था जिसके चलते बीसीसीआई ने उनसे उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया था.
डोमेस्टिक क्रिकेट के प्रदर्शन की वजह से मिल सकता हैं मौका
हालाँकि उन्होंने फिर से डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी की है और इस बार उनका अच्छा रहा है जिसके चलते उनकी टीम इंडिया में एक बार फिर से वापसी हो सकती है. टीम इंडिया इस समय विकेटकीपर के लिए लगातार खिलाड़ियों को मौका दे रही है लेकिन वो अपनी जगह पक्की नहीं कर पा रहे है इसलिए ईशान को मौका दिया जा सकता है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
Also Read: श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम आई सामने, रिंकू कप्तान तो जायसवाल उपकप्तान