Team India: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने शुरुआत में 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था, जिसे बाद में 19 सदस्यीय टीम कर दिया गया। लेकिन अब अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए यह 15 सदस्यीय टीम हो गई है। तो आइए इस 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) पर एक नजर डालते हैं।
अंतिम 2 टेस्ट मैचों के लिए हो सकता है Team India में बदलाव
बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम दो टेस्ट में 26 और 3 तारीख से खेले जाएंगे। 26 दिसंबर को होने वाला मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। जबकि 3 जनवरी से होने वाला मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाला है और इन दोनों टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम 18 या 19 सदस्यीय नहीं बल्कि 15 सदस्यीय हो सकती है, क्योंकि इस टीम में शामिल कई स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। जबकि एक ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
ये खिलाड़ी हुए चोटिल
मालूम हो कि चौथे टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज चोटिल हो गए हैं। सिराज तीसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे। जबकि रोहित और राहुल चौथे टेस्ट से पहले नेट सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं। इस वजह से इन तीनों का अंतिम दो मैच में खेलते दिखाई दे पाना काफी मुश्किल हो गया है।
इसके अलावा आर अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर घर वापस जाने का फैसला कर लिया है। इस वजह से 19 सदस्यीय टीम अब 15 सदस्यीय रह गई है। हालांकि अभी तक रोहित-राहुल और सिराज के बाहर होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडीक्कल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर जड़ेजा, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।
नोट: अभी तक बीसीसीआई ने रोहित-राहुल और सिराज के बाहर होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। मगर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो तीनों बाहर हो सकते हैं। इसके बाद भारत की 19 सदस्यीय टीम 15 सदस्यीय ही बच जाएगी।