Team India: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड व वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बीते दिन अपनी टीम का ऐलान कर दिया है और इसी कड़ी में भारतीय टीम का भी ऐलान किया जा सकता है। आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया (Team India) की स्क्वाड में 5 बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर, 4 ऑलराउंडर और 4 गेंदबाज शामिल हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम कैसी हो सकती है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जल्द हो सकता है Team India का ऐलान
जैसा कि अब आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कई बातें कन्फर्म कर दी गई हैं तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया (Team India) का भी ऐलान कर सकती है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई भारतीय टीम में 5 बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर, 4 ऑलराउंडर और 4 गेंदबाज को मौका दे सकती है और इस दौरान कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा संभाल सकते हैं। आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम काफी हद तक वर्ल्ड कप 2023 की टीम से मिलती जुलती हो सकती है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में जिन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है उनमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।
इसके अलावा तिलक वर्मा, शिवम दुबे, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को भी मौका दिया जा सकता है। वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की टीम में शामिल ईशान किशन, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर और सूर्यकुमार यादव टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर जब तक टीम नहीं आ जाती कुछ नहीं कहा जा सकता।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
कप्तान – रोहित शर्मा
उपकप्तान – शुभमन गिल
बल्लेबाज – रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा।
विकेटकीपर – केएल राहुल, ऋषभ पंत
ऑल राउंडर – हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और रविंद्र जड़ेजा
गेंदबाज – मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन हमारे अनुसार कुछ इसी तरह की टीम का चयन हो सकता है।