वेस्टइंडीज की खूंखार टीम से 5 टी20 खेलने के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! RCB के 1-2 नहीं 6 खिलाड़ियों को मौका 1

टीम इंडिया (Team India): टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया (Team India) अब अगले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गया है। क्योंकि, भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से लगातार टी20 सीरीज खेल रही है। जबकि अब इंडिया को जनवरी में इंग्लैंड के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

जबकि इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया 5 टी20 मैचों की सीरीज वेस्टइंडीज के साथ भी खेलेगी। इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज साल 2026 में होनी है। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में RCB के 1-2 नहीं बल्कि 6 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

Team India की कप्तानी कर सकते हैं सूर्या

वेस्टइंडीज की खूंखार टीम से 5 टी20 खेलने के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! RCB के 1-2 नहीं 6 खिलाड़ियों को मौका 2

भारतीय टी20 टीम की कप्तानी अभी सूर्यकुमार यादव के पास है और सूर्या टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी अभी साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक कर सकते हैं। जिसके चलते वेस्टइंडीज सीरीज में भी सूर्या ही टीम के कप्तान हो सकते हैं।

रोहित शर्मा के बाद कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने अबतक एक भी सीरीज नहीं हारा है। जिसके चलते भी अभी माना जा रहा है कि, सूर्या ही अभी कुछ सालों के लिए टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट में कप्तान बने रह सकते हैं।

RCB के कुल 6 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है

आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम का स्क्वाड तैयार हो चुका है और वेस्टइंडीज सीरीज में आरसीबी के स्क्वाड से कुल 6 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। आरसीबी टीम में अभी क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जितेश शर्मा, रजत पाटीदार, रसिख दार और यश दयाल हैं और इन सभी खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज में मौका मिल सकता है। अभी घरेलु क्रिकेट में खेले जा रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी क्रुणाल, भुवनेश्वर, जितेश और पाटीदार का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, रसिख दार, भुनेश्वर कुमार, यश दयाल।

Disclaimer: ये लेखक की निजी राय हैं की वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय टीम ऐसी हो सकती हैं, हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का अधिकारिक ऐलान होना बाकी हैं।

Also Read: 6,6,6,6,6,4,4,4,4….. रणजी में गजब तरीके से चमक गया श्रीधर नाम का ये बल्लेबाज, सभी रिकॉर्ड धवस्त करते हुए खेल डाली 366 रन की ऐतिहासिक पारी