India: भारत को ऑस्ट्रेलिया के बाद कई टीमों के साथ सीरीज खेलना है। भारत को अगले साल की शुरुआत में ही इंग्लैंड के साथ 3 वनडे और 5 टी20 सीरीज खेलना है। भारत को अपने ही घर में इंग्लैंड के साथ जनवरी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है।
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। आईए जानते हैं इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की टीम का स्क्वाड क्या हो सकता है। किन खिलाड़ियों की होगी टीम में वापसी और चयनकर्ता किसे टीम का कप्तान और उपकप्तान बनाएंगे-
सूर्या कुमार यादव होंगे कप्तान?
भारतीय टीम को अगले साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलना है। इस सीरीज में टी20 टीम के कप्तान सूर्याकुमार यादव हो सकते हैं।
सूर्या मौजूदा समय में भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस सीरीज के लिए सूर्या ही टीम के कप्तान होंगे। सूर्या की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। सूर्या की कप्तानी में टीम का विनिंग परसेंटेज 76.47 का रहा है।
अय्यर-ईशान की हो सकती है वापसी
बता दें कि भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ईशान किशन पिछले कुछ समय से टीम का हिस्सा नहीं थे। ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को इस सीरीज से टीम में दोबारा एंट्री का मौका मिल सकता है।
बता दें ईशान पिछले एक साल से टीम से बाहर चल रहे हैं हालांकि अब वह रणजी मुकाबला खेल रहे हैं जिसके बाद उनके टीम में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। श्रेयस अय्यर को आखिरी बार भारत के लिए इस साल अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए India की संभावित टीम
सूर्याकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रियान पराग, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
Disclaimer: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अभी तक टीम इंडिया की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। ये लेखक की निजी राय है, हालांकि इस सीरीज के लिए बीसीसीआई जल्द ही टीम का ऐलान कर सकती है।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारी भारत, तो शर्म के मारे संन्यास का ऐलान कर सकते ये 3 भारतीय खिलाड़ी