टीम इंडिया (Team India): ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले गए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को करारी हार झेलनी पड़ी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते अब टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो गई है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब रहा है। जिसके चलते अब टीम इंडिया (Team India) में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। टीम इंडिया को अब श्रीलंका के साथ भी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है।
Team India को खेलनी है टेस्ट सीरीज
बता दें कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से टीम इंडिया बाहर हो गई है। लेकिन अब टीम इंडिया (Team India) की नजर साल 2027 में खेले जाने वाले WTC फाइनल पर रहेगी। WTC फाइनल में अगर टीम इंडिया को पहुंचना हो तो भारत को इन 2 साल बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। साल 2026 में टीम इंडिया को श्रीलंका के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। यह सीरीज अगले अगस्त में श्रीलंका की मेजबानी में खेली जाएगी।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी स्क्वाड से 7 प्लेयरों को मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्क्वाड में 19 सदस्यीय टीम का चयन हुआ था। जबकि अब श्रीलंका के खिलाफ भी खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चुने गए 19 खिलाड़ियों में से 7 प्लेयरों को मौका मिल सकता है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।