Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के ट्रॉफी के बाद 50 ओवर का अगला टूर्नामेंट साल 2027 में वनडे वर्ल्ड कप के रूप में खेला जाएगा। इससे पहले हुए वनडे वर्ल्ड 2023 में भारत का प्रदर्शन बहुत शानदार था। उस टूर्नामेंट में भारत बिना पराजित हुए फाइनल में पहुंची थी।

हालांकि, फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बाजी मारी थी। अब अगला वर्ल्ड कप 2027 में खेला जाना है लेकिन उससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले 3 दिग्गज खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे। वह आने वाले वनडे वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

ये 3 दिग्गज नहीं होंगे वर्ल्ड कप 2027 का हिस्सा

2027 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसी नजर आएगी भारत की 15 सदस्यीय टीम, चैंपियंस ट्रॉफी वाले 3 खिलाड़ियों की होगी छुट्टी 1

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद 50 ओवर का अगला टूर्नामेंट साल 2027 में खेला जाना है। उस टूर्नामेंट के लिए अब अगर भारतीय टीम की बात की जाए तो उसके लिए मौजूदा समय में खेल रहे टीम के कप्तान रोहित शर्मा, किंग विराट कोहली और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

ये तीनों आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बता दें, कयास लगाए जा रहे हैं कि इस टूर्नामेंट के बाद ये तीनों दिग्गज खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगें। तीनों खिलाड़ी अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं।

वर्ल्ड कप 2023 में दिखे थे शानदार

बता दें इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम ने साल 2023 वर्ल्ड कप में बहुत शानदार प्रदर्शन किया था। उस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपराजित फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि, फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलियाई टीम हाथों हार का सामना करना पड़ा। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में किंग विराट कोहली और हिटमैन रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों मे से एक हैं।

उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने 11 मुकाबलों में 95.63 की औसत से 765 रन बनाए थे जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है। वहीं रोहित शर्मा ने 54.27 की औसत से 597 रन बनाए थे,जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे। वहीं जडेजा ने भी इसमें अच्छा प्रदर्शन किया था।

वर्ल्ड कप 2027 के लिए भारत की संभावित टीम इंडिया

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।

Disclaimer: आगामी वर्ल्ड कप 2027 के लिए भारतीय टीम की यह संभावित टीम है। इसके लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान नहीं किया है। यह लेखक की अपनी सोच है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में जगह ना मिलने से आगबबूला हुए करुण नायर, इस विदेशी मुल्क के लिए किया खेलने का फैसला