Team India: भारतीय टीम को चैंपियसं ट्रॉफी (Champions Trophy) में 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ अपना पहला मुकाबला खेलना है। जिसके लिए भारतीय टीम (Team India) पूरी तरह से तैयार है। इसके बाद भारत को अगस्त में 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करना होगा। भारतीय क्रिकेट टीम अपने ट्रांजिशन फेज से गुजर रही है।
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आईसीसी टूर्नामेंट के भारत का यह पहला ODI दौरा होगा। जिसके लिए बीसीसीआई शुभमन गिल को टीम की कमान सौंप सकती है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई कैसी टीम चुन सकती है आईए बताते हैं-
Shubman Gill बन सकते हैं कप्तान
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) को बांग्लादेश के इस दौरे में कप्तान बनाया जा सकता है। दरअसल कुछ रिपोर्ट्स आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम की सूरत बदल सकती है। इस टूर्नामेंट के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं ये उनका आखिर दौरा कहा जा रहा है।
जिस कारण संभावना जताई जा रही है कि गिल को टीम का अगला कप्तान बनाया जा सकता है क्योंकि मैनेजमेंट गिल को भविष्य का कप्तान देख रही है। इस कारण ही उन्हें टीम की उपकप्तानी भी सौंपी गई है। गिल ने कई मौकों पर भारत की कप्तानी की है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बता दें गिल के अलावा टीम में युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग खेलते दिखाई दे सकते हैं। वहीं लंबे वक्त बाद ईशान की टीम में वापसी हो सकती है। इसके अलावा मैनेजमेंट गेंदबाजी के लिए अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज पर भरोसा दिखा सकती है।
मैनेजमेंट टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को सौंप सकती है। हालांकि अभी तक सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है। स
BAN vs IND के लिए संभावित Team India
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग,संजू सैमसन (विकेटीकपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज।
Disclaimer: भारत ने अभी तक बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज के लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया है। हालांकि टीम ऐलान के बाद कुछ ऐसी ही दिख सकती है।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ट्रांजेशन पिरीयड में ऐसी दिखेगी टीम इंडिया, जायसवाल-गिल ओपनिंग, नंबर-3-4-5 पर ऋतुराज-पराग-पंत