Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए इंडिया के 16 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान! रोहित नहीं, गंभीर के फेवरेट की कप्तानी में IPL के 5 इमर्जिंग स्टार्स को मौका

India's 16-member squad announced for Bangladesh ODI series! Not Rohit, 5 emerging stars of IPL get chance under the captaincy of Gambhir's favorite

India vs Bangladesh Odi Series: इंडियन क्रिकेट टीम ने बीते साल बांग्लादेश के साथ टेस्ट और टी20 मैचों की सीरीज खेली थी। अब एक बार फिर टीम इंडिया बांग्लादेश से भिड़ने वाली है। हालांकि इस बार भारतीय टीम बांग्लादेश से वनडे सीरीज खेलते दिखाई देगी। मगर इस सीरीज में रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं हो सकेंगे।

रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी हेड कोच गौतम गंभीर का पसंदीदा खिलाड़ी करता दिखाई देगा। इसके साथ ही साथ IPL के 5 इमर्जिंग स्टार्स को भी मौका दिए जाने की बात कही जा रही है। तो आइए जानते हैं कि आखिर भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

गंभीर का फेवरेट कर सकता है कप्तानी

hardik pandya

बता दें कि टीम इंडिया का बांग्लादेश के खिलाफ काफी बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है, जिस वजह से इंडियन क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह हार्दिक पांड्या कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं। इस सीरीज के दौरान सिर्फ रोहित की नहीं बल्कि विराट कोहली, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा और जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया जा सकता है।

आईपीएल के 5 इमर्जिंग स्टार्स को मिल सकता है मौक़ा

बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई भारत की टीम में आईपीएल के जिन 5 इमर्जिंग स्टार्स को मौका दे सकती है उनमें अंगकृष रघुवंशी, रसिख सलाम, अभिषेक पोरेल, शशांक सिंह और यश ठाकुर का नाम शामिल है।

हालांकि इन पांचों के अलावा भारत की टीम में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है। मालूम हो कि यह सीरीज इसी साल अगस्त के महीने में खेली जाएगी। ऐसे में देखना होगा कि इस सीरीज में कौन-कौन खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करेंगे।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अंगकृष रघुवंशी, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शशांक सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, यश ठाकुर, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।

नोट: बीसीसीआई ने अभी तक बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान नहीं किया है। मगर कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: शर्मा जी के बेटे की वापसी, तो गिल-बुमराह-जायसवाल की नो एंट्री, सूर्या कप्तान, टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!