इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय संभावित टीम! रोहित कप्तान, शमी-शार्दुल और हार्दिक की वापसी 1

ENG vs IND: भारतीय टीम को इस साल बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है। सबसे पहले टीम बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। जबकि उसके बाद न्यूजीलैंड के साथ 3 और ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की शृंखला खेलेगी। इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

जिसमें टीम इंडिया के फाइनल खेलने की संभावना काफी ज्यादा है। बता दें कि, साल 2025 में इंग्लैंड के साथ टीम इंडिया को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। आज हम उस पर चर्चा करेंगे।

5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी भारत

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय संभावित टीम! रोहित कप्तान, शमी-शार्दुल और हार्दिक की वापसी 2

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। जहां इंग्लैंड और इंडिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। हालांकि, अभी इस सीरीज को लेकर अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

लेकिन इस दौरे को लेकर बहुत जल्द ही बड़ा अपडेट सामने आ सकता है। इंग्लैंड और इंडिया के बीच साल 2024 के शुरुआत में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। जिसकी मेजबानी भारत ने की थी और टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4-1 से हराया था।

शमी-शार्दुल और हार्दिक की वापसी हो सकती है वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में 16 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। जबकि इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की वापसी हो सकती है। क्योंकि, इंग्लैंड के मैदान पर हार्दिक पांड्या का टेस्ट में प्रदर्शन शानदार रहा है।

जबकि इस सीरीज में तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर की भी टीम में वापसी हो सकती हैं।शमी और शार्दुल अभी चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। जिसके चलते इस सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी की असंका जताई जा रही है। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को ही कप्तानी मिल सकती है।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार।

Also Read: 6,6,6,6,6,,6,6….. चोरी-चुपके कनाडा से खेलने पहुंच गया टीम इंडिया का ये होनहार बल्लेबाज, अब मात्र 53 गेंद पर शतक जड़ मचाई तबाही