India vs West Indies Test Series: इंडियन क्रिकेट टीम ने साल 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस के खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। वह टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज में खेली गई थी और उसमें भारत ने 1-0 से जीत दर्ज की थी। अब एक बार फिर टीम इंडिया की टक्कर कैरेबियाई टीम से होने जा रही है और इस बार यह टक्कर भारतीय सरजमीं पर होगी। यानी यह सीरीज इंडिया में खेली जाएगी।
इस दौरान भारत की ओर से रिंकू सिंह के साथ ही साथ अर्जुन तेंदुलकर और हार्दिक पांड्या भी खेलते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर भारत की 16 सदस्यीय टीम में किन-किन खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है।
वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
बता दें कि टीम इंडिया को इस साल अक्टूबर के महीने में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज भारत में खेली जाएगी और इसमें भारत की ओर से रिंकू सिंह और अर्जुन तेंदुलकर टेस्ट डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं। साथ ही साथ इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को भी टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा बनाया जा सकता है। ज्ञात हो कि हार्दिक साल 2018 के बाद से टेस्ट नहीं खेले हैं।
जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं कप्तानी
मालूम हो कि बीते वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा संभाल रहे थे। लेकिन इस बार इस टीम की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करते दिखाई दे सकते हैं। चूंकि रोहित का बीते कुछ समय में टेस्ट में काफी खराब प्रदर्शन रहा है। रोहित शर्मा को न सिर्फ कप्तानी से हटाया जा सकता है बल्कि वह टेस्ट टीम से भी बाहर किए जा सकते हैं।
इस दौरान उनके जगह पर युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन को टीम में मौका मिल सकता है। साथ ही साथ कई अन्य खिलाड़ी की भारत के टेस्ट स्क्वॉड में एंट्री हो सकती है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (WK), सरफराज खान, हार्दिक पांड्या, ध्रुव जुरेल (WK), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर और अर्जुन तेंदुलकर।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। मगर कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या ने जड़ा दोहरा शतक, पड़ोसियों को चारों खाने किया चित्त