ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, बांग्लादेश सीरीज वाले 6 खिलाड़ी बाहर 1

ऑस्ट्रेलिया: भारतीय क्रिकेट टीम को 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और इसके बाद टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों का सामना करना है. ऐसे में बांग्लादेश वाले 6 खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में 18 खिलाड़ी जबकि न्यूजीलैंड के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान हो सकता है. इस टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं क्योंकि टीम इंडिया के लिए ये दोनों ही सीरीज बहुत ही अहम होने वाली है.

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के खिलाफ शामिल 6 खिलाड़ियों को किया जा सकता है बाहर

ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, बांग्लादेश सीरीज वाले 6 खिलाड़ी बाहर 2

दरअसल, अगर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की बात करें तो इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) का नाम शामिल है. जुरेल के अलावा इसमें स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का नाम भी शामिल हो सकता है.

इन दोनों के अलावा युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfraz Khan) को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. तो वहीं तेज गेंदबाज आकाश दीप (Aakash Deep) और यश दयाल (Yash Dayal) का नाम भी इस सूची में शामिल हो सकता है. इन दोनों गेंदबाजों को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है लेकिन उन्हें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाहर किया जा सकता है.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की सीरीज को ध्यान में रखते हुए कीवी टीम के खिलाफ होने वाली श्रृंखला में कुछ प्लेयर्स को मौका नहीं दिया जायेगा. न्यूजीलैंड की टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी जबकि 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी.

Advertisment
Advertisment

बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो दौरों से जीत हासिल की है और ऐसे में वे जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगे.

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, पृथ्वी शाॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी.

यह भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश टेस्ट श्रृंखला में ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज’ का अवार्ड जीत सकते हैं ये 3 भारतीय क्रिकेटर, कोहली-रोहित का नाम शामिल नहीं