Team India: टीम इंडिया (Team India) को 6 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के बीच में बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया को 16 अक्टूबर से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है.
रिपोर्ट्स की माने तो इस बार सेलेक्शन कमेटी न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए 15 नहीं 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान करेगी वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स भी दावा कर रही है कि सेलेक्शन कमेटी न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को स्क्वॉड में शामिल होने का मौका दे सकती है.
15 नहीं 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का होगा ऐलान
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ अक्टूबर से नवंबर महीने के बीच में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी होम सीरीज होने के बावजूद 15 के बजाए 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है. रिपोर्ट्स की माने तो सेलेक्शन कमेटी 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में 4 के बजाए 5 तेज गेंदबाज़ों को मौका प्रदान कर सकती है.
India Vs New Zealand 1st Test in Bengaluru tickets are out on Paytm Insider.
Tickets pricing – 600, 1,200, 2,000, 2,500 & 7,500 rupees. pic.twitter.com/vg3zbgJHxA
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 5, 2024
शार्दुल- शमी की हो सकती है टीम इंडिया में वापसी
सेलेक्शन कमेटी न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ होने वाले 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम स्क्वॉड में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को शामिल करने का फैसला कर सकती है. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की बात करें तो उन्होंने साल 2024 में अब तक टीम इंडिया (Team India) के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेला है.
वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले में खेला था. इन दोनों ही दिग्गज तेज गेंदबाज के टीम में वापसी करने से टीम इंडिया (Team India) का स्क्वॉड काफी बैलेंस्ड नजर आ सकता है.
न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफ़राज़ खान, ऋषभ पंत, केएल राहुल, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, यश दयाल, आकाश दीप और शार्दुल ठाकुर