India's 16-member team announced for the T20 series against Africa from November 8! 12 players from Bangladesh SERIES included

भारत: टीम इंडिया अभी बांग्लादेश के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। जिसमें अबतक दो मुकाबले खेले जा चुकें हैं। जबकि सीरीज का तीसरा मुकाबला 12 अक्टूबर को खेला जाना है। बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद इंडिया को न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है।

वहीं, नवंबर में इंडिया को साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है और दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए टीम का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि, अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में बांग्लादेश सीरीज में खेल रहे 15 खिलाड़ियों में से 12 प्लेयरों को मौका मिल सकता है।

यह खिलाड़ी हो सकता है कप्तान

अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है भारत की 16 सदस्यीय टीम 1

बता दें कि, साउथ अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से होनी है। ऐसा माना जा रहा है कि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं।

क्योंकि, सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन अबतक बेहद ही शानदार रहा है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में इंडिया ने 3-0 से जीत हासिल करने में सफल रही थी। जबकि बांग्लादेश के खिलाफ भी अबतक टीम 3 मैचों में 2 जीत हासिल कर चुकि है और टीम दोबारा से क्लीन स्वीप की दहलीज पर खड़ी है।

बांग्लादेश सीरीज खेल रहे इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को मौका मिला है। जबकि ऐसा माना जा रहा है कि, बांग्लादेश टी20 सीरीज से 12 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

जिसमें सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह का नाम शामिल हो सकता है। बांग्लादेश सीरीज में खेल रहे मयंक यादव, नितीश कुमार रेड्डी, संजू सैमसन को बाहर किया जा सकता है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

Also Read: 6,6,6,6,6,6,6….. धोनी के ख़ास चेले ने वनडे में रचा इतिहास, रोहित शर्मा के 264 रन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए खेली 277 रन की ऐतिहासिक पारी