टीम इंडिया (Team India): भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसके पहले मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया था.
अब जल्द ही दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान का हो सकता है और इसमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसी कड़ी में भारत के स्क्वाड में कुल 6 ऑलराउंडर्स को मौका मिल सकता है और भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है.
KL Rahul की हो सकती है छुट्टी
बता दें कि राहुल का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन पिछले कुछ समय से खास नहीं रहा है और जब भी उनकी टीम को सबसे अधिक जरुरत पड़ती है, तो वे दबाव में ऑउट हो जाते हैं. ऐसे में राहुल को दूसरे टेस्ट मैच से टीम से ड्राप किया जा सकता है.
इसके अलावा राहुल बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में 52 गेंदों पर 16 रन बनाकर ऑउट हो गए थे. ऐसे में उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए राहुल को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर किया जा सकता है.
टीम इंडिया में 6 ऑलराउंडर को मिल सकता है मौका
अगर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की बात करें तो इसमें कुल 6 ऑलरॉउंडर्स को मौका मिल सकता है. इसमें सबसे पहला नाम भारत के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल है. अश्विन ने पहले मैच में टीम इंडिया के लिए मुश्किल परिस्थितियों में शतक लगाया है और ऐसे में वे टीम का हिस्सा जरुर होंगे.
उनके अलावा रविंद्र जडेजा भी इस फॉर्मेट में भारत के लिए पिछले कुछ समय से मध्य क्रम में सबसे अहम खिलाड़ी बने हुए और वे भी टीम का हिस्सा होंगे. तो वहीं अक्षर पटेल को भी दूसरे टेस्ट मैच में मौका दिया जा सकता है.
अक्षर के अलावा वाशिंगटन सुंदर को भी दूसरे मैच के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है. तो वहीं आकाश दीप भी अच्छी खासी बल्लेबाजी कर लेते हैं और उन्हें भी दूसरे मैच के दौरान टीम में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें सरफराज खान भी शामिल हैं, जो समय पर गेंदबाजी करने की काबिलियत रखते हैं.
दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, यश दयाल.
यह भी पढ़ें: VIDEO: लाइव मैच में ऋषभ पंत ने टीम इंडिया से की दगाबाजी, सबके सामने बांग्लादेश की करने लगे मदद