India's 17-member team announced for the last 2 tests against Australia, know which players got the chance

भारत: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. ये सीरीज 5 टेस्ट मैचों की है जिसमें 3 मैच खेले जा चुके है और ये सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. सीरीज का पहला मैच इंडिया ने जीता था तो वहीँ दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार कमबैक करते हुए दूसरा मैच जीतकर सीरीज को बराबर कर दिया था.

हालाँकि तीसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और मैच ड्रा हो गया. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा मैच 26 दिसंबर से खेला जायेगा. इस सीरीज के लिए भारत की 19 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया था लेकिन खिलाड़ियों के चोटिल होने और संन्यास ले लिया है जिसकी वजह से टीम इंडिया ने एक बार फिर से अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित की है.

रोहित शर्मा हो सकते हैं भारत की टीम से बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट के लिए भारत की 17 सदयीय टीम घोषित, जानें किन-किन खिलाड़ियों को मिला मौका 1

आपको बता दें कि, भारतीय टीम के कप्तान रिहित शर्मा चौथे मैच से पहले नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गये है जिसकी वजह से उनका अगले टेस्ट मैचों में खेलना संदिग्ध लग रहा है. प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा के गेंद बांये पैर पर लगी थी जिसके बाद वो आइस पैक लगाकर बैठे हुए थे और उसके बाद उन्होंने प्रैक्टिस भी नहीं की थी और उनका आखिरी दो टेस्ट मैचों में खेलना मुश्किल है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभाल सकते है.

अश्विन ने बीच सीरीज से लिया संन्यास

वहीँ ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद संन्यास लेने वाले दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास ले लिया था. जिसकी वजह से एक और खिलाड़ी टीम से कम हो गया था. हालाँकि अब उनके संन्यास लेने के बाद किसी खिलाड़ी को टीम में जोड़ा नहीं जायेगा बल्कि जितने खिलाड़ी उपलब्ध है उनमे से ही सेलेक्शन किया जा सकता है.

अश्विन ने एडिलेड में हुए डे नाईट टेस्ट मैच में खेला था लेकिन उसके बाद उन्होंने अचानक से संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया.

बॉर्डर गावस्कर के लिए भारत की संभावित टीम-

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, देवदत्त पडिकल.

डिस्क्लेमर– इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, लेकिन हालातों और खिलाड़ियों की फॉर्म और फिटनेस को देखते हुए राइटर ने ये जानकारी लिखी है.

Also Read: 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने बनाया एक और रिकॉर्ड, विजय हजारे ट्रॉफी में रचा इतिहास