India vs Australia Adelaide Test: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया था और उसमें टीम इंडिया ने बेहद ही शानदार जीत हासिल की थी। उस मैच में देवदत्त पडीक्कल भी खेलते दिखाई दिए थे। लेकिन अब खबर आ रही है कि वह एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) में खेलते दिखाई नहीं देंगे।
खबरों के अनुसार बीसीसीआई एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) के लिए फिर से 18 सदस्यीय टीम का ऐलान करने जा रही है, जिसमें देवदत्त पडीक्कल शामिल नहीं होंगे। इसके अलावा मोहम्मद शमी और ईशान किशन को एक बार फिर टीम में मौका नहीं मिलने की बात कही जा रही है। तो आइए जानते हैं कि आखिर एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है।
Adelaide Test में खेलते दिखाई नहीं देंगे देवदत्त, ईशान और शमी
बता दें कि पर्थ टेस्ट मैच के आगाज से पहले ही रोहित शर्मा और शुभमन गिल टीम से बाहर हो गए थे, जिस वजह से बीसीसीआई ने पर्थ टेस्ट के लिए देवदत्त पडीक्कल को टीम में मौका दिया था। लेकिन अब दोनों खिलाड़ी टीम में वापस आ गए हैं, जिसके चलते पडीक्कल के बाहर होने की खबरें आने लगी हैं।
इसके अलावा कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) के लिए बीसीसीआई ईशान किशन और मोहम्मद शमी को टीम में शामिल कर सकती है। लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार ऐसा नहीं होगा और टीम इंडिया लगभग उसी प्लेइंग 11 के साथ दूसरे मैच में भी खेलते दिखाई देगी।
6 दिसम्बर से होगी एडिलेड टेस्ट की शुरुआत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में 6 दिसंबर से खेला जाएगा। इस मैच को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें भारत की प्लेइंग 11 लगभग पर्थ टेस्ट की प्लेइंग 11 के तरह ही रहेगी। लेकिन इसमें रोहित और गिल की वापसी हो जाएगी, जिससे पडीक्कल और जुरेल को बाहर होना पड़ेगा। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर पडीक्कल के बाहर होने की खबर नहीं आई है, जिस वजह से कुछ कहा नहीं जा सकता।
एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की संभावित 18 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, आर जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, अभिमन्यु ईश्वरन और वाशिंगटन सुंदर।
यह भी पढ़ें: केन विलियमसन की अचानक चमकी किस्मत, IPL 2025 में हुई एंट्री, इस टीम का बनेंगे हिस्सा