Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में अब भारतीय टीम को चैंपियन बनने से रोकना मुश्किल होगा क्योंकि जिस आक्रामक अंदाज में नजर आ रही है। वह काफी शानदार है। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
जिसके बादे से भारतीय क्रिकेट फैंस में फाइनल को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। भारत फाइनल बहुत ही सावधानी के साथ उतरेगा। ताकि टूर्नामेंट का हारने का कोई अवसर ही ना बने। इसलिए मैनेजमेंट ने टीम गठन का काफी सोच कर किया है। इस टीम शिवन दुबे की सरप्राइज एंट्री हो गई है।
शिवम दुबे की हुई सरप्राइज एंट्री
भारतीय टीम को 9 मार्च को दुबई में फाइनल का मुकाबला खेलना है। जिसके लिए भारतीय टीम ने अपनी कमर कस ली है। लेकिन उससे पहले बता दें टीम के नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व प्लेयर की लिस्ट में शिवम दुबे का नाम शामिल है। अगर किसी भी वक्त कोई प्लेयर चोटिल होता है तो उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। उनके अलावा इस लिस्ट में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी शामिल है।
फाइनल मैच में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बता दें 9 मार्च को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) फाइल के लिए खिलाड़ी और फैंस दोनों ही बेहद उत्साहित हैं। भारत के पास टी20 वर्ल्ड कप के बाद चैंपियन बनने का एक और मौक है। जिसे टीम गंवाना नहीं चाहेगी। बता दें इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग में कोई भी बदलाव करने से बचेंगे। क्योंकि टीम से सभी खिलाड़ी बेहद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
टीम में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। वहीं मध्य क्रम में केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर हैं। कप्तान इनमें से बल्लेबाज को मौका देंगे। इसके अलावा गेंदबाजी की बात की जाए तो उसमें मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षितराणा हार्दिक पांड्या मौजूद हैं।
Champions Trophy के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व
यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: स्टीव स्मिथ ने किया संन्यास का ऐलान, इस वजह से कम उम्र में ही छोड़ा क्रिकेट