India vs England Test Series: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं।
लेकिन इस सीरीज में मोहम्मद शमी, ईशान किशन और हार्दिक पांड्या जैसे स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई नहीं देंगे। हालांकि इंग्लैंड (England) के खिलाफ होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में तीनों के वापसी करने के काफी आसार दिखाई दे रहे हैं। खबरों की मानें तो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में यह तीनों स्टार्स खेलते दिखाई देंगे। ऐसे में आइए भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही टेस्ट सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
England से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलगी टीम इंडिया
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया को अपनी अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ खेलनी है, जोकि इंग्लैंड में खेली जाएगी। इस सीरीज का आगाज 20 जून से होने जा रहा है और इसको लेकर आई खबर के अनुसार इसमें भारत की ओर से मोहम्मद शमी, ईशान किशन और हार्दिक पांड्या जैसे स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं, जोकि एक लम्बे अरसे से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
शमी, ईशान और पांड्या की हो सकती है वापसी
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) में भारत की ओर से मोहम्मद शमी, ईशान किशन और हार्दिक पांड्या तीनों खेलते दिखाई देंगे और इस सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई रोहित शर्मा करने वाले हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर बोर्ड ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है।
मगर खबरों की मानें तो बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया है। मालूम हो कि शमी ने अपना अंतिम टेस्ट साल 2023 में खेला था। जबकि हार्दिक पांड्या ने 2018 जबकि ईशान ने 2021 में खेला था।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 18 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, आर जड़ेजा, मो. सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और वाशिंगटन सुंदर।