Asia Cup 2025: टीम इंडिया को इस साल के अंत में एशिया कप खेलना है। टीम इंडिया एशिया कप चैंपियन है और इस बार के एशिया कप के होस्टिंग राइट्स भारत के पास ही है। हालांकि टूर्नामेंट का आयोजन कहा किया जाएगा इसके बाद में अभी जानकारी नहीं आई है।
क्योंकि पाकिस्तान टीम भारत मैच खेलने नहीं आएगी इसलिए एशिया कप का आयोजन किसी दूसरे देश में कराया जा सकता है। टीम।इंडिया अपने खिताब को बचाने की कोशिश करेगी। जिसके लिए अभी से टीम इंडिया ने तैयारी शुरू कर दी है।
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया के लिए संभावित खिलाड़ियों के सूची तैयार कर ली है। तो चलिए जानते हैं कि एशिया कप 2025 के लिए टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
सूर्यकुमार यादव होंगे Asia Cup 2025 में टीम इंडिया के कप्तान
एशिया कप के लिए टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव कर रहे होंगे। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसलिए सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर रहे होंगे। क्योंकि वो ही इस समय टी20 में टीम इंडिया के कप्तान है। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप है जिसकी तैयारियों के लिए ही इसे टी20 फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा।
2016 से एशियन क्रिकेट काउंसिल ने वर्ल्ड कप के हिसाब से लिया था एशिया कप को कराने का फैसला
साल 2016 से एशियन क्रिकेट काउंसिल ने ये निर्णय लिया था कि अगले साल जिस भी फॉर्मेट में वर्ल्ड कप का आयोजन होना होगा उसी फॉर्मेट में एशिया कप का आयोजन भी होगा। इसलिए सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया अपने खिताब को बचाने की कोशिश करेगी।
एशिया कप 2025 के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर).
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि एशिया कप 2025 में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी एशिया कप 2025 के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.