India's 18-member Team India is ready for the England Test series! Shreyas Iyer (captain), Jaiswal (vice-captain), Shardul, Ishan, Arshdeep...

टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) को इस साल इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरे में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ये टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाली है, क्योंकि इसी सीरीज से टीम इंडिया अपने अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज करेगी।

इस बार टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम इसलिए है क्योंकि टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने में सफल नहीं हुई थी लेकिन इस बार उनका लक्ष्य फाइनल में पहुंचने का होगा और उसके लिए उनको ये सीरीज जीतनी होगी। तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज में किन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।

श्रेयस अय्यर बन सकते हैं Team India के कप्तान

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! श्रेयस अय्यर (कप्तान), जायसवाल (उपकप्तान), शार्दुल, ईशान, अर्शदीप... 1

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है। टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने सिडनी में हुए आखिरी टेस्ट में नहीं खेलने का फैसला किया था और मीडिया खबरों की मानें, तो सेलेक्टर्स ने उनको बता दिया है कि वो अब आगे के लिए उनको टीम में नहीं देख रहे है और उपकप्तान जसप्रीत बुमराह चोटिल है जिसकी वजह से उनका इस सीरीज में हिस्सा लेना काफी मुश्किल हो सकता है।

वहीं आयर पिछले कुछ समय में काफी अच्छी कप्तानी कर रहे है और उन्होंने अपनी कप्तानी में अपनी टीम को पिछले एक साल में सभी खिताब जिताए है इसलिए उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है।

जायसवाल हो सकते हैं उपकप्तान 

वहीं यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया जा सकता है। यशस्वी ने जब से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है तब से ही वो लगातार हर जगह रन बना रहे है और अच्छा प्रदर्शन कर रहे है जिसकी वजह से उन्हें ये जिम्मेदारी दी जा सकती है। हाल ही में मीडिया खबरों निकलकर आई थी कि गौतम गंभीर यशस्वी जायसवाल को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाना चाहते है और जैसा उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन रहा है वैसे में उन्हें उपकप्तान बनाया जा सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम– 

श्रेयस अय्यर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड, शुभमन गिल, विराट कोहली, साईं सुदर्शन, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नीतीश रेड्डी, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

डिस्क्लेमर– ये लेखक की निजी राय हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है। हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

Also Read: नए कप्तान-उपकप्तान के साथ MI के दुश्मन को मौका, तो 3 खूंखार ऑलराउंडर्स भी शामिल, IPL 2025 में ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग 11