India's 19-member team announced for Melbourne Test! These 19 Indian players got a golden opportunity

India vs Australia Melbourne Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के 3 मैच समाप्त हो चुके हैं। इस सीरीज में दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीता है और एक मैच ड्रा रहा है। इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जाएगा और इस मैच को लेकर आई खबर के अनुसार इसके लिए एक बार फिर नई टीम का ऐलान किया जा सकता है।

खबरों के अनुसार बीसीसीआई फिर से नई 19 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकती है, जिसमें कई स्टार खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) के लिए किन-किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

Melbourne Test के लिए फिर से हो सकता है टीम का चयन

indian test team

दरअसल, इस सीरीज को अगर टीम इंडिया को अपने नाम करना है तो उसे आने वाले दोनों मैचों में जीत दर्ज करनी है। ऐसा करने के लिए बीसीसीआई मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) से पहले फिर से टीम का चयन कर सकती है और इस दौरान कई खिलाड़ियों को टीम में मौका दे सकती है। आगामी दो टेस्ट मैचों के लिए बीसीसीआई अक्षर पटेल, ईशान किशन, अजिंक्य रहाणे और मोहम्मद शमी को टीम में मौका दे सकती है।

इस वजह से मिल सकता है मौका

बता दें कि मौजूदा ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल, ऋषभ पंत का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है, जिस वजह से बीसीसीआई ईशान किशन और अजिंक्य रहाणे को मौका दे सकती है। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्रशिद्ध कृष्णा की जगह मौका भी दिया जा सकता है।

चूंकि कृष्णा विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भारत लौट रहे हैं। इसके साथ ही साथ अक्षर पटेल को आर अश्विन की जगह मौका दिया जा सकता है, क्योंकी अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है और वह आगामी मैचों से बाहर हो गए हैं। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं किया है, जिस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता। मगर रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 19 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), ईशान किशन, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, आर जड़ेजा, मो. सिराज, आकाश दीप, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।

नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर अंतिम दो मैचों के लिए नई टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही ऐलान हो सकता है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले इन 3 फ्रेंचाइजियों ने लिया बड़ा फैसला, अचानक बदला अपनी टीम का कैप्टन