India's 19-member Team India announced for the second and third Test matches, Krishna-Jural-Paddikal out, these 3 players enter

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और वह 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेल रही है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया (Team India) पहले टेस्ट मैच को जीतने के काफी करीब पहुंच गई है। लेकिन इसी बीच दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

इन चर्चाओं के अनुसार दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की 19 सदस्यीय टीम से प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल और देवदत्त पड्डीकल को बाहर किया जा सकता है। खबरों की मानें तो इन तीनों खिलाड़ियों की जगह 3 अन्य खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है। तो आइए जानते हैं कि दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) कैसी दिखाई देगी।

Advertisment
Advertisment

कृष्णा, जुरेल और पड्डीकल को किया जा सकता है टीम से बाहर

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर जबकि तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से खेला जाएगा। इस मैच को लेकर आई खबर के अनुसार इसके लिए बीसीसीआई फिर से टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर सकती है। खबरों की मानें तो बीसीसीआई दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच से प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल और देवदत्त पड्डीकल को बाहर कर सकती है और उनकी जगह मोहम्मद शमी, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है।

शमी, ईशान और अय्यर को मिल सकता है Team India में मौका

Team India

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहे दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो शमी पूरी तरह से फिट हो चुके हैं, जिस वजह से बीसीसीआई उन्हें मौका देने की प्लानिंग कर रही है। वहीं जुरेल और पडीक्कल पहले मैच में फ्लॉप रहे हैं, जिस वजह उन्हें बाहर किया जा सकता है। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं कर दिया जाता कुछ भी कहना मुश्किल है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 19 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, आर अश्विन, आर जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान! रोहित-अश्विन बाहर, ईशान-शमी की एंट्री