India's 19-member team will be like this in WTC 2025-27, these players will get opportunities both at home and abroad in the next 2 years

टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) को अब अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है. इस सीरीज के जरिये ही टीम इंडिया की अगली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत होगी. ये सीरीज जून जुलाई में खेली जाएगी. टीम इंडिया इस बार फाइनल में पहुँचने में सफल नहीं हुई थी लेकिन इस बार उनका लक्ष्य न सिर्फ फाइनल में जाना होगा बल्कि ख़िताब जीतना भी होगा, जिसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गयी है.

इस साइकिल के लिए सिर्फ 19 खिलाड़ियों को ही मौका दिया जायेगा जो घर और विदेश में मैच खेल सकते है. तो चलिए जानते हैं कि इस साइकिल में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है.

रोहित शर्मा नहीं खेल सकते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

WTC 2025-27 में ऐसी होगी भारत की 19 सदस्यीय टीम इंडिया, अगले 2 साल इन्ही खिलाड़ियों को मिलेगा घर और विदेश दोनों में मौका 1

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ख़राब फॉर्म की वजह से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में बाहर बैठने का फैसला लिया था, लेकिन उनका ये फैसला अकेले का नहीं था इसमें टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स का भी सहयोग था.मीडिया ख़बरों की मानें, तो सेलेक्टर्स ने रोहित शर्मा से बात की है और उन्हें ये बताया है कि वो अब उन्हें आगे टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में खेलते हुए नहीं देख रहे है इसलिए उन्हें अब मौका मिलना काफी मुश्किल हो सकता है.

जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं Team India के कप्तान

वहीँ इस साइकिल के लिए जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा एकता है. बुमराह ने रोहित की गैरमौजूदगी में बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी में टीम की कमान संभाली थी. यहीं नहीं टीम इंडिया जो एक टेस्ट मैच इस सीरीज में जीती थी उसमें बुमराह ही कप्तानी कर रहे थे और उन्होंने फ्रंट से लीड करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

ऋषभ हो सकते हैं उपकप्तान

वहीँ ऋषभ पंत को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है. ऋषभ ने अच्छी बल्लेबाजी भी की है और वो प्लेइंग इलेवन में भी लगातार खेल रहे होंगे इसी वजह से उन्हें उपकप्तान बनाया जा सकता है. बुमराह का भारतीय परिस्थितियों में हर मैच खेलना संभव नहीं है इसलिए उन्हें उपकप्तान बनाया जा सकता है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत की संभावित टीम-

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर & उपकप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, साईं सुदर्शन, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, आकाशदीप.

डिस्क्लेमर– ये लेखक की निजी राय हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले UAE से ODI खेलेगी भारतीय टीम, इन 15 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका