India's 22-member Team India announced for BGT! 18 players will take on Australia, while 4 will get a chance in reserve

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है और इसका पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है।

खबरों की मानें तो बीसीसीआई ने इस महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का चयन कर लिया है और उसने 15 या 16 नहीं बल्कि 22 खिलाड़ियों को चुना है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में किन 22 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

जल्द कर दिया जाएगा Team India का ऐलान

Border–Gavaskar Trophy

बता दें कि इंडियन टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला पर्थ में होना जा रहा है। मौजूदा जानकारी के अनुसार इस सीरीज के लिए बीसीसीआई 28 अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान कर सकती है। लेकिन उससे पहले आई रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए 22 खिलाड़ियों का चयन किया है, जिनमें 4 खिलाड़ियों को ट्रैवलिंग रिज़र्व के तौर पर चुना गया है।

ट्रैवलिंग रिज़र्व के तौर पर इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ट्रैवलिंग रिज़र्व के तौर पर जिन 4 खिलाड़ियों को चुन सकती है उनमें ईशान किशन, प्रशिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और मयंक यादव शामिल हैं। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया (Team India) का ऐलान नहीं हो जाता कुछ नहीं कहा जा सकता।

इन 22 को खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और आकाश दीप।

Advertisment
Advertisment

ट्रैवलिंग रिर्जव – ईशान किशन, प्रशिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और मयंक यादव।

यह भी पढ़ें: खूबसूरत लड़कियों और सुखें नशे की वजह से इस भारतीय खिलाड़ी ने बर्बाद कर लिया अपना क्रिकेट करियर, नहीं तो आज होता दूसरा सहवाग