India’s 5 Biggest Series Loss Under Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर के कार्यकाल को डेढ़ साल पूरे हो गए हैं। इस दौरान उन्हें सफलता से ज्यादा असफतला का सामना करना पड़ा है। गंभीर की कोचिंग में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप का खिताब अपने नाम किया लेकिन कुछ ऐसे सीरीज हार भी मिलीं, जिनसे फैंस को काफी दुख पहुंचा।
ऐसा ही कुछ न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में हुआ। भारत (India) को 37 साल के इतिहास में पहली बार न्यूजीलैंड से घर पर वनडे सीरीज हारनी पड़ी। ऐसे में हम उन 5 सीरीज हार का जिक्र करने जा रहे हैं, जो भारत को गंभीर की कोचिंग में मिली हैं।
गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत (India) की अब तक 5 सबसे बड़ी सीरीज हार

1. 27 साल बाद श्रीलंका से द्विपक्षीय वनडे सीरीज हारना
गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही भारत (India) की पहली चुनौती श्रीलंका दौरा था, जिसमें 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज शामिल थी। भारत ने टी20 सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हराने में सफलता हासिल की लेकिन वनडे में उसकी हालत खराब हो गई और उसने सीरीज 2-0 से गंवा दी। वनडे सीरीज का पहला मैच टाई रहा था लेकिन दूसरे मैच में श्रीलंका ने 32 रनों से जीत दर्ज की, जबकि तीसरे मैच में टीम इंडिया को 110 रनों से हराया था।
2. न्यूजीलैंड के विरुद्ध घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप
2024 में भारत (India) ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी की थी और इसमें कीवी टीम ने इतिहास रचते हुए 3-0 से मेजबान टीम का सफाया किया था। सीरीज की शुरुआत से पहले किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि भारत को इस तरह शर्मिंदगी का सामना करना पड़ेगा लेकिन न्यूजीलैंड ने पूरी सीरीज में टीम इंडिया को कोई मौका नहीं दिया और इस तरह गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत को घरेलू टेस्ट सीरीज में शर्मनाक सीरीज हार झेलनी पड़ी।
3. ऑस्ट्रेलिया में 3-1 से टेस्ट सीरीज हार
न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद, भारत (India) ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से इस सीरीज में भारत का अच्छा प्रदर्शन काफी अहम था लेकिन पर्थ में जीत के बावजूद आखिरी में टीम इंडिया को सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। यह गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत की लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज हार थी।
4. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज हार
पिछले साल दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत (India) दौरे पर आई थी, जहां उसने तीनों ही फॉर्मेट में सीरीज खेली थी। टीम इंडिया ने वनडे और टी20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया था लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतकर इतिहास रच दिया था। यह दक्षिण अफ्रीका की भारत में 25 साल में पहली टेस्ट सीरीज थी। इस तरह गौतम गंभीर की कोचिंग में एक और दाग लग गया।
5. न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज हार
न्यूजीलैंड ने अपने पिछले दौरे पर भारत (India) को टेस्ट सीरीज हराकर इतिहास रचा था। वहीं, इस बार उसने भारत में वनडे सीरीज ना जीत पाने के सूखे को खत्म कर दिया। तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने 2-1 से कब्जा जमाया। शुरूआती दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर थी लेकिन इंदौर वनडे में न्यूजीलैंड ने 41 रनों से भारत को हराकर सीरीज भी अपने नाम कर ली।
FAQs
टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर के कार्यकाल को कितना समय हो गया है?
गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारत घर पर कितनी टेस्ट सीरीज हार चुका है?
यह भी पढ़ें: 23 साल के हर्ष दुबे ने रचा इतिहास, विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में सौराष्ट्र को हराकर विदर्भ को बनाया चैंपियन