भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के साथ अपनी अंतिम टी20 सीरीज बीते साल वेस्टइंडीज में खेली थी। बीते साल भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी और उस सीरीज में टीम इंडिया को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज होने जा रही है और इस सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) संभालते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज (Ind vs WI T20 Series) में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
वेस्टइंडीज से भिड़ेगी टीम इंडिया
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ अपनी अगली टी20 सीरीज साल 2026 में खेलनी है। साल 2026 में सितंबर-अक्टूबर के बीच वेस्टइंडीज टीम को भारत दौरे पर आना है, जहां वह भारतीय टीम के साथ तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी। टी20 सीरीज को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव संभालते दिखाई देंगे। वहीं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को उपकप्तान बनाया जा सकता है।
हार्दिक पांड्या बन सकते हैं उपकप्तान
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के समाप्ति के साथ ही बीसीसीआई (BCCI) ने हार्दिक पांड्या को कप्तान और उपकप्तान हर पद से हटा दिया था। लेकिन इस समय वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में अलग ही लय में दिख रहे हैं और इससे पहले भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में भी उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिस वजह से मैनेजमेंट उन्हें वापस से उपकप्तान का पद दे सकती है। वेस्टइंडीज के साथ होने जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज में भारत के स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुन्दर।