Team India

अब्दुल समद (Abdul Samad): भारत में अब क्रिकेट में बहुत ही प्रतिस्पर्धा आ चुकी है और ऐसे में तमाम खिलाड़ियों को टीम इंडिया से खेलने का मौका नहीं मिलता है. कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारत को छोड़कर दूसरे देश से क्रिकेट खेल रहे हैं.

ये सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के तमाम देशों में देखा गया है कि खिलाड़ी अपने देश को छोड़कर दूसरे देश से क्रिकेट खेलते हैं. इसी कड़ी में अब भारत के अब्दुल समद (Abdul Samad) भी आ चुके हैं और उन्होंने भारत छोड़ दिया है.

Advertisment
Advertisment

Abdul Samad ने छोड़ा भारत

बता दें कि भारतीय मूल के अब्दुल समद (Abdul Samad) ने भारत को छोड़कर जापान से क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। वे पहले ही इस टीम की ओर से अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके हैं. इस खिलाड़ी ने जापान के लिए खेलते हुए मंगोलिया के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की.

हालाँकि, यहाँ पर जिस अब्दुल समद की बात हो रही है, वे आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद या फिर जम्मू-कश्मीर के लिए खेलने वाले समद नहीं हैं. यहाँ पर जिस समद की बात हो रही है वे दूसरे हैं और अब जापान के लिए क्रिकेट खेलते हैं.

Abdul Samad का इंटरनेशनल करियर

भारत के अब्दुल समद ने अचानक छोड़ा देश, इस मुल्क के लिए कर लिया इंटरनेशनल डेब्यू, अब हमेशा वहीं से खेलेंगे क्रिकेट 1

अब्दुल समद (Abdul Samad) ने जापान के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू भी कर लिया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इसी साल मंगोलिया के खिलाफ की थी और इसी टीम के खिलाफ अपने करियर के सभी मैच भी खेले हैं.

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी ने अब तक कुल 4 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2.29 की बेहतरीन इकोनॉमी के साथ 4 विकेट अपने नाम किये हैं. बता दें अब्दुल बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं.

पहले भी भारत छोड़ चुके हैं तमाम खिलाड़ी

दरअसल, ये कोई पहला मामला सामने नहीं आया है, जब किसी खिलाड़ी ने भारत को छोड़कर किसी दूसरे देश से क्रिकेट खेलने का फैसला किया है. ऐसे खिलाड़ियों की बहुत ही लंबी लिस्ट है, जो भारत को छोड़कर किसी अन्य देश से खेल रहे हैं और अपना करियर बना रहे हैं.

इस कड़ी में उन्मुक्त चंद, सौरभ नेत्रवल्कर, मोनांक पटेल और तमाम खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने अपना देश छोड़कर किसी दूसरे देश से क्रिकेट खेलने का फैसला किया है. जिन प्लेयर्स को भी भारतीय टीम में जगह नहीं मिलती है, वे किसी दूसरे देश का रुख कर लेते हैं.

यह भी पढ़ें: नंबर 1 का चीटर निकला ये भारतीय खिलाड़ी, गंभीर ने मौका देने से किया मना, तो जापान देश से क्रिकेट खेलने का किया फैसला