चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है और बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस टीम की कमान अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा को सौंपी गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में जो खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे उनके बारे में कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी आसानी के साथ ही किसी भी टीम को मैच में हरा दें।
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिन खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए नहीं चुना गया है अगर उन खिलाड़ियों को भी मौका दिया जाए तो ये टीम को इस खिताब को अपने नाम कर सकती है।
गायकवाड़ हो सकते हैं कप्तान
टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के बारे में यह कहा जाता था कि, ये भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान हो सकते हैं। ऐसे में अगर बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए इन्हें टीम की कमान सौंपी गई होती तो ये आसानी के साथ टीम को चैंपियन बना देते। इन्होंने पिछले कुछ समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया की उपकप्तानी के दावेदार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन होते।
इन खिलाड़ियों को दिया जाता मौका
जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए स्क्वाड का ऐलान किया गया तो उस वक्त सोशल मीडिया पर कई ऐसे खिलाड़ियों के नाम सामने आए जो इस टूर्नामेंट में जगह डीजर्व करते थे। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा अगर करुण नायर, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग को मौका दिया जाता तो ये खिलाड़ी भी खिताब को अपने साथ भारत लाते। कहा जा रहा है कि, युजवेन्द्र चहल, सिराज, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज किसी भी बल्लेबाज को टिकने नहीं देते।
Champions Trophy 2025 को जीत सकती है ये 15 सदस्यीय टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, करून नायर, मयंक अग्रवाल, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेन्द्र चहल, तनुष कोटियान, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव।
इसे भी पढ़ें – इस खिलाड़ी पर है साक्षात अजीत अगरकर का हाथ, ख़राब प्रदर्शन करे, फिर भी गंभीर नहीं कर सकते टीम इंडिया से बाहर