6 तारीख से बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की C टीम घोषित! ऋतुराज गायकवाड़ कप्तान, पृथ्वी शॉ की वापसी 1

इसी साल अक्टूबर में बांग्लादेश टीम को भारत का दौरा करना है और इस दौरे पर उन्हें 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. इसके लिए भारत की C टीम घोषित हो चुकी है. बता दें कि इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है क्योंकि टीम इंडिया अब टी-20 के लिए एक अलग तरह की टीम बनाना चाहती है.

इस श्रृंखला के लिए सभी सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है और युवा खिलाड़ी धमाल मचाते हुए नजर आयेंगे. इस टीम का कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को बनाया गया है, जबकि कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है.

Advertisment
Advertisment

ऋतुराज गायकवाड़ होंगे कप्तान

6 तारीख से बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की C टीम घोषित! ऋतुराज गायकवाड़ कप्तान, पृथ्वी शॉ की वापसी 2

बता दें भारत अपनी बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करना चाहता है और इसी वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने युवा प्लेयर्स को मौका देने का फैसला किया है. गायकवाड़ इससे पहले भी टीम इंडिया कली कप्तानी कर चुके हैं और उन्होंने एशियन गेम्स 2023 के दौरान भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था.

यही नहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की थी. भले ही वो अपनी टीम को प्लेऑफ तक नहीं पहुंचा सके थे लेकिन कई मौकों पर इस खिलाड़ी ने अच्छी कप्तानी की थी और उनकी सराहना भी हुई थी. ऐसे में उनकी इसी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.

पृथ्वी शॉ की होगी वापसी

पृथ्वी शॉ पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन बंग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें टीम में चुना जा सकता है. शॉ ने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है और इसका इनाम उन्हें मिल सकता है.

Advertisment
Advertisment

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी और इंग्लैंड डोमेस्टिक वनडे कप के दौरान भी उन्होंने अच्छा खेला दिखाया था और दोहरा शतक भी लगाया था. इसके अलावा उन्होंने अपनी फिटनेस पर भी काम किया है और पहले के मुकाबले अब काफी फिट लग रहे हैं और इसी वजह से उन्हें मौका दिया जा सकता है.

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी,  शाहबाज अहमद, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), मयंक मारकंडे, आकाश दीप, आकाश मधवाल, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका वनडे सीरीज शेड्यूल आते ही 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, श्रेयस अय्यर बने कप्तान, तो राहुल-शमी-ईशान की वापसी