Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अफ़ग़ानिस्तान से 1 टेस्ट के लिए भारत की C टीम आई सामने, ऋतुराज कप्तान, तो रणजी से 6 युवा प्लेयर्स का डेब्यू

Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad : भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया ने कुल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली। इन पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने दो मुकाबले जीते, तो वहीं इंग्लैंड की टीम ने भी दो मुकाबले जीते। भारतीय टीम ने ओवल के मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कर दिया। वहीं, अभी सभी के बीच अफगानिस्तान के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर भारतीय टीम का चयन शुरू हो गया है।

अफगानिस्तान के साथ भारतीय टीम को एक मैच का टेस्ट मुकाबला खेलना है, जिसके लिए तारीख सामने आ गई है। वहीं, इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की सी टीम को चुना गया है। आइए आपको बताते हैं कि इस टीम में किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका और किसे बनाया जाएगा कप्तान।

जून 2026 में होगा मुक़ाबला

Ruturaj Gaikwad

भारत और इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट सीरीज के बाद मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का है। यह मुकाबला भारत के मैदान में खेला जाएगा। इसके लिए जगह फाइनल भी नहीं हुई है। जून 2026 में यह मुकाबला होगा। यह मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं होगा। इसके लिए बीसीसीआई ने भारत की सी टीम का चयन करना शुरू कर दिया है, जिसके लिए कप्तान भी चुन लिया गया है।

इसके साथ ही इस मुकाबले में रणजी ट्रॉफी के 6 युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिलने वाला है। आइए आपको बताते हैं कि कौन होगा इस टीम का कप्तान और किन्हें मिलेगा मौका।

Ruturaj Gaikwad होंगे कप्तान

अगर इस टीम के कप्तान की बात करें तो इस टीम की कमान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में होने वाली है। बता दें, ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया की टेस्ट टीम में अब तक डेब्यू नहीं किया है। हालांकि, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम शानदार रिकॉर्ड शामिल है।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने कुल 38 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 65 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 41.77 की औसत से 2632 रन बनाए हैं। उन्होंने 59.01 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। ऋतुराज गायकवाड़ के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल सात शतक और 14 अर्धशतक हैं। 195 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है।

रणजी से 6 युवा प्लेयर्स का डेब्यू

वहीं, अगर इस टीम में शामिल खिलाड़ियों की बात करें तो इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल करने को लेकर चर्चा चल रही है। इस टीम में रणजी ट्रॉफी में खेले कई खिलाड़ियों को मौका दिया जाने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें हर्ष दुबे, साई किशोर, प्रदोष रंजन, तनिष्क कोटिया, युद्धवीर सिंह और आयुष मात्रक का डेब्यू हो सकता है। हालांकि, अभी सीरीज को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें : एशिया कप 2025 के लिए बांग्लादेश-अफगानिस्तान की 15 सदस्यीय टीम आई सामने, दोनों भारत के मुकाबले बेहद कमजोर

संभावित टीम इंडिया

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे, आर साई किशोर, प्रदोष रंजन पॉल, युद्धवीर सिंह चरक और आयुष म्हात्रे

नोट ये महज़ एक संभावित टीम है. आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें : ‘6,6,6,6,6,6,6…’, T20I में धोनी के चेले का नया कारनामा, बिना सिंगल-डबल के ठोके 96 रन, कंगारुओं के उड़ाए होश

FAQs

क्या ऋतुराज गायकवाड़ ने टेस्ट टीम में डेब्यू किया है?
नहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने अबतक टेस्ट टीम में डेब्यू नहीं किया है.
क्या अफ़ग़ानिस्तान के साथ मुक़ाबला WTC का हिस्सा है?
नहीं ये सीरीज WTC 2025-27 का हिस्सा नहीं है.

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!