Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अफगानिस्तान टेस्ट के लिए चुनी जाएगी भारत की C टीम! ऋतुराज गायकवाड़ कप्तान, अर्जुन तेंदुलकर-समित द्रविड़ का डेब्यू

Team India

Team India: टीम इंडिया (Team India) को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुए वनडे सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया अपने पडोसी मुल्क बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर 2 टेस्ट और 3 टी20 मुकाबलो की सीरीज खेलेगी. वहीं भारत के एक और पडोसी मुल्क अफ़ग़ानिस्तान के साथ टीम इंडिया अपनी अगली सीरीज जून 2026 में खेलेगी.

तय कार्यक्रम के अनुसार जून 2026 के महीने के महीने में टीम इंडिया (Team India) अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ 1 टेस्ट मैच खेलेगी. इससे पहले टीम इंडिया और अफ़ग़ानिस्तान (IND VS AFG) के बीच में एकमात्र टेस्ट मैच में साल 2018 में खेला गया था. ऐसे में सिलेक्शन कमेटी 8 साल बाद अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को प्रदान कर सकती है वहीं टीम स्क्वॉड में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) और समित द्रविड़ (Samit Dravid) को शामिल करने का फैसला कर सकती है.

जून 2026 में भारत का दौरा करेगी अफ़ग़ानिस्तान

Team India

अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) की टीम के खिलाफ टीम इंडिया ने साल 2024 के जनवरी महीने में 3 टी20 मुकाबलो की सीरीज खेली थी. जिसमें टीम इंडिया (Team India) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था. साल 2024 में टी20 सीरीज खेलने के बाद अफ़ग़ानिस्तान की टीम साल 2026 में भारत में आकर 1 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.

अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट में ऋतुराज बन सकते है कप्तान

अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ साल 2026 में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी करने की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ को मिल सकती है. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी की बात करे तो उनके अगुवाई में टीम इंडिया ने साल 2023 में हुए एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.

ऐसे में यह माना जा रहा है कि अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में सिलेक्शन निरंतर रूप से टीम के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों को मौका न देकर उनकी जगह घरेलू क्रिकेट में निरंतर शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका देने के साथ ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है.

अर्जुन और समित द्रविड़ को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ मिल सकता है मौका

अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में सिलेक्शन कमेटी टीम स्क्वॉड में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) और समित द्रविड़ (Samit Dravid) को मौका दे सकती है. इन दोनों ही युवा खिलाड़ियों को अफ़ग़ानिस्तान टी20 सीरीज में जब ही मौका मिल सकता है जब यह खिलाड़ी निरंतर रूप से घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करते है. अगर ऐसा होता है तो सिलेक्शन कमेटी इन दोनों ही खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट के लिए टीम स्क्वॉड में सकती है.

अफ़ग़ानिस्तान टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, हनुमा विहारी, रियान पराग, सरफ़राज़ खान, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), प्रदोष रंजन पॉल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, सौरभ कुमार, समित द्रविड़, अर्जुन तेंदुलकर, मुकेश कुमार, आकाश दीप और टी नटराजन

यह भी पढ़े: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में ऐसी होगी गंभीर के द्वारा बनाई गई प्लेइंग इलेवन, 11 में से 5 खिलाड़ी KKR के शामिल

 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!