Bangladesh T20 Series : आईपीएल का खुमार ख़त्म होने के बाद ही टीम इंडिया को कई दौरे करने हैं. अगस्त के महीने में टीम इंडिया को बांग्लादेश का दौरा करना है. इस दौरे के लिए चयनकर्ताओं की नज़र आईपीएल पर जमी हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरे पर टीम इंडिया में कई युवा और नए चेहरे को भेजा जा सकता है.
टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने लगभग इस दौरे के लिए खिलाड़ियों का चयन कर लिया है. बांग्लादेश के खिलाफ दौरे पर भारत की C टीम जाने वाली है. आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को इस दौरे पर मौका मिल सकता है. आइये जानतें है किसे मिल रहा मौका.
ऋतुराज गायकवाड़ होंगे कप्तान
इस दौरे पर टीम इंडिया की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में हो सकती है. ऋतुराज आईपीएल में पहले ही चेन्नई के टीम की कमान सँभालते हैं. ऐसे में उन्हें इस दौरे पर टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. इसके साथ ही इस दौरे पर शशांक सिंह को भी मौका दिया जा सकता है. शशांक ने आईपीएल के पहले ही मुक़ाबले में 275.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की थी.
वहीं इस टीम में दिल्ली की टीम में धाकड़ प्रदर्शन करने वाले आशुतोष शर्मा को भी शामिल किया जा सकता है. आशुतोष ने आईपीएल में दिल्ली के लिए खेलते हुए न मुमकिन को मुमकिन कर दिखाया था, जिसके बाद अब उन्हें इस दौरे पर टीम में शामिल किया जा सकता है.
पुथुर को भी मिल सकता है मौका
अगस्त में होने वाले इस टी20 सीरीज में मुंबई के लिए पहला मैच खेल सुर्खियां बटोरने वाले विग्नेश पुथुर को भी इस टीम में मौका मिलने जा रहा है. विग्नेश ने अपने पहले ही आईपीएल मुक़ाबले में सभी को चौंका कर रख दिया था. उन्होंने चेन्नई के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट चटकाए थे.
साथ ही इस दौरे पर उत्तर प्रदेश से आने वाले विपराज निगम को भी टीम में शामिल किया जा सकता है. वहीं आईपीएल के पहले मुक़ाबले में 204.34 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करने वाली प्रियांश आर्या को भी इस दौरे के लिए चुना जा सकता है.
संभावित टीम इंडिया
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, विग्नेश पुथुर, विपराज निगम, प्रियांश आर्या, अभिषेक पोरेल, अंशुल कंबोज, ध्रुव जुरेल, आवेश खान, मयंक मार्कंडे, आर्यन जुयाल, हिमांशु चौहान, सचिन बेबी, संदीप वारियर.
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, इस दौरे के लिए आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.