India's captain and vice-captain announced for Border-Gavaskar Trophy and Africa T20 series, Jay Shah handed over the responsibility to these veterans

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy): बीसीसीआई (BCCI) ने इस साल के अंत में होने वाली बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कई नाम ऐसे है जिन्होंने सभी को हैरान करके रख दिया है। इन सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम के कप्तान और उप कप्तान का भी ऐलान किया है।

रोहित शर्मा ही हैं Border Gavaskar Trophy में कप्तान

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान का ऐलान, जय शाह ने इन दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी 1

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें, कि बॉर्डर गावस्कर सीरीज में टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) है जबकि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) उनके डेप्युटी के रूप में रहेंगे। रोहित की गैर मौजूदगी में बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। दरअसल, मीडिया में खबरें आ रही थी कि रोहित शर्मा परिवारिक कारणों के कारण शुरुआती दो टेस्ट मैच मिस कर सकते है और अगर ऐसा होता है तो उस दौरान रोहित शर्मा की जगह पर जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी

वहीं बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए टीम की कप्तानी अभी भी सूर्यकुमार यादव करेंगे। जबकि इस सीरीज के लिए किसी को भी टीम का उप कप्तान नहीं बनाया गया है। आपको बता दें, कि टी 20 टीम के उप कप्तान शुभमन गिल (Shubhman Gill) है लेकिन बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद होंगे इसलिए बीसीसीआई ने किसी को भी उप कप्तान अनाउंस नहीं किया है।

संजू सैमसन भी हैं टीम का हिस्सा

संजू सैमसन भी इस टीम का हिस्सा है। दरअसल, मीडिया खबरों की मानें, तो संजू म्यूकस सिस्ट की वजह से ये सीरीज मिस कर सकते थे लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ है और वो इस सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया–

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपकर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर
ट्रैवलिंग रिजर्व – मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया–

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, अवेश खान ,यश दयाल।

Also Read: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और अफ्रीका टी20 की टीम देखते ही भुवनेश्वर कुमार ने किया संन्यास का फैसला, अब भारत छोड़ इस मुल्क के लिए खेलेंगे