Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: करीब 8 साल बाद एक बार फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का अगले साल आयोजन किया जाएगा। फिलहाल पाकिस्तान के पास इसकी मेजबानी के अधिकार हैं, हालांकि कुछ टीमों ने पड़ोसी देश जाकर खेलने से मना कर दिया। इसमें टीम इंडिया भी शामिल है। ऐसे में आईसीसी को ये फैसला करना है, कि क्या आगामी टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही खेला जाएगा, या हाईब्रिड मॉडल की तर्ज पर यह आयोजित किया जाएगा।

भारत अगर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में हिस्सा लेता है, तो इस टीम की कमान किसके हाथों में होगी, व कौन सा खिलाड़ी उपकप्तान की भूमिका में होगा, आज इस आर्टिकल में हम इसकी चर्चा करने वाले हैं। आइए विस्तार से जान लेते हैं।

ये धुरंधर होंगे Champions Trophy 2025 में भारत के कप्तान

Champions Trophy 2025

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहने वाली है। साल 2021 में भारत की कप्तानी संभालने वाले विस्फोटक बल्लेबाज का सफर काफी कमाल का रहा है। उन्होंने अपनी अगुवाई में भारत को डब्लूटीसी 2023 के अलावा आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचाया। साथ ही भारतीय टीम ने रोहित की कप्तानी में एशिया कप 2023 का खिताब जीता।

हालांकि रोहित शर्मा के करियर में मील का पत्थर साबित हुआ, जब इंडियन टीम बारबाडोस में इतिहास रचते हुए दूसरी बार आईसीसी टी20 विश्व कप की चैंपियन बनी। इस टूर्नामेंट की जीत की खुशी में बीसीसीआई के तत्कालीन सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) ने यह ऐलान किया कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में हिटमैन मेन इन ब्लू का नेतृत्व करेंगे।

इस युवा को मिल सकती है उपकप्तान की भूमिका

वर्तमान में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी एक 25 वर्षीय युवा बल्लेबाज को बताया जा रहा है। दरअसल हम बात शुभमन गिल (Shubman Gill) की कर रहे हैं। हाल ही में श्रीलंका दौरे के लिए टी20 व वनडे सीरीज में दाएं हाथ के बैटर को टीम इंडिया का वाइस कैप्टन नियुक्त किया गया। ऐसी चर्चाएं हो रही हैं कि रोहित के बाद गिल ही भारत के अगले परमानेंट कप्तान होने वाले हैं।

गौरतलब है कि यह खिलाड़ी 20 साल की छोटी उम्र से ही टीम इंडिया के लिए योगदान देते हुए आ रहे हैं। शुभमन ने बेहद कम समय में पूरी दुनिया में अपनी बैटिंग का लोहा मनवा लिया। वहीं उनके भीतर एक कुशल लीडर के भी गुण छुपे हुए हैं। यही वजह है कि आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल को अपनी टीम का कैप्टन बनाया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में उन्हीं को भारत के उपकप्तान बनाए जाने की संभावना है।

 

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली-बुमराह-गिल को आराम, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! अर्शदीप-ऋतुराज को मौका