India's captain and vice-captain announced for New Zealand and Australia test series, coach Gambhir handed over the responsibility to these 2 players

16 अक्टूबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। ये टेस्ट सीरीज जैसे ही खत्म होगी, उसके ठीक बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया में भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में भारत 3 घर पर मुकाबले खेलेगा और 5 विदेश में। मतलब 8 मुकाबले भारत के लिए अहम हैं और वो भी WTC फ़ाइनल के लिहाज से। इसी बीच हो सकता है टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हो जाए। उम्मीद कि जा रही है कि कोच गौतम गंभीर इन दोनों सीरीज के लिए नए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान कर सकते हैं।

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज ये हो सकता है भारत का कप्तान

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट सीरीज में भारत की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इसकी शुरुआत कीवियों के खिलाफ ही हो सकती है। कोच गौतम गंभीर नए कप्तान का ऐलान कर सकते हैं। हाल ही में रिपोर्ट्स आई है कि रोहित शर्मा न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से आराम ले सकते हैं क्योंकि उनकी पत्नी रितिका दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है।

Advertisment
Advertisment

यही कारण है कि हिटमैन ये सीरीज शायद ही खेलें जबकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारत को परमामेंट नया कप्तान मिल सकता है क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलनी है और शायद यही वजह होगी कि उनके ऊपर ज्यादा वर्क लोड ना रहे इसलिए रोहित को कप्तानी से हटाकर केएल राहुल को ये जिम्मेदारी सौंप दी जाए। केएल राहुल काफी अनुभवी भी हैं और भारत की कप्तानी कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें कोई परेशानी भी नहीं होगी और वो गंभीर के काफी खास भी माने जाते हैं।

बता दें कि केएल राहुल भारत के लिए 1 टी20, 12 वनडे और 3 टेस्ट में भारत की कप्तानी की है, जिसमे से टी20 में 1 जीत, वनडे में 8 जीत 4 में हार जबकि टेस्ट में 2 जीत और एक हार मिली है।

ऋषभ पंत बन सकते हैं उपकप्तान

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत भारत के उपकप्तान बन सकते हैं। पंत को भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे में ये उनके लिए एक अच्छा मौका भी है। पंत एक बार भारत की कप्तानी भी कर चुके हैं। 2022 में उन्होंने साऊथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी की थी। 5 मैचों की टी20 सीरीज को पंत ने अपनी कप्तानी में ड्रॉ कराया था। वहीं, आईपीएल में भी पंत को कप्तानी का अच्छा अनुभव है। उन्होंने अब तक 30 मैचों में कप्तानी की है जिसमे से दिल्ली को 16 में जीत जबकि 13 में हार मिली है।

ये भी पढें: टीम इंडिया में बने रहने के लिए गंभीर के सामने हर समय ‘YES BOSS’ कर रहे ये 2 खिलाड़ी, हेड कोच भी कर रहे फुल सपोर्ट

Advertisment
Advertisment