Gambhir: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने श्रीलंका दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान के नामों पर मुहर लगा दी है। बता दे यह दौरा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के तुरंत बाद होगा, जिसमें भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं। दरअसल, इस सीरीज को अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
सूर्यकुमार कर सकते है कप्तानी
बता दे इस सीरीज के लिए गौतम गंभीर की कोचिंग में एक युवा और उभरती हुई टीम मैदान में उतरने वाली है। ऐसे में बोर्ड ने गंभीर के दो भरोसेमंद खिलाड़ियों को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला कर सकती है। बता दे टीम की कप्तानी का जिम्मा एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव को सौंपी जा सकती है। दरअसल, टी20 फॉर्मेट में सूर्याकुमार यादव का प्रदर्शन किसी से छुपा नहीं है। बता दे वह इस समय भारत के सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उनकी 360 डिग्री बैटिंग स्टाइल और मुश्किल हालात में मैच पलटने की काबिलियत ने उन्हें टीम मैनेजमेंट का चहेता बना दिया है।
Also Read: इन 4 खिलाड़ियों ने छोड़ा क्रिकेट खेलने का सपना, बिना आखिरी मैच खेले ही लेंगे टीम इंडिया से संन्यास
तो वहीं बीते कुछ सीजन से वह भारतीय टीम के टी20 कप्तान के रूप में भी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं, और इसी वजह से उन्हें एक बार फिर से श्रीलंका दौरे के लिए कप्तानी सौंपी जा सकती है। और तो और गंभीर भी सूर्यकुमार की आक्रामक सोच, सहज नेतृत्व और मैच को समझने की क्षमता के बड़े प्रशंसक हैं।
शुभमन गिल हो सकते उपकप्तान
वहीं इस दौरे पर कप्तान सूर्या का साथ देंगे शुभमन गिल, जिन्हें उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है। बता दे शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा है और उनके हालिया प्रदर्शन ने इसे साबित भी किया है। उन्होंने टेस्ट और वनडे में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और अब टी20 में भी वह खुद को स्थापित करने की दिशा में अग्रसर हैं।
और तो और गौतम गंभीर शुभमन गिल की तकनीकी मजबूती और शांत स्वभाव के कायल रहे हैं। ऐसे में श्रीलंका सीरीज गंभीर के उस प्लान का हिस्सा लगती है, जहां वह शुभमन गिल को भविष्य के पूर्णकालिक कप्तान के रूप में तैयार करना चाहते हैं।
गंभीर के दो लाडले
इस लिहाज से सूर्या और गिल की जोड़ी संतुलित नजर आती है—जहां एक ओर सूर्या आक्रामक और अनुभव से लैस हैं, वहीं गिल भविष्य के लिए एक शांत और स्थिर विकल्प हैं। गंभीर ने जिस तरह से सूर्या और गिल पर भरोसा जताया है, वह साफ संकेत देता है कि टीम इंडिया अब भविष्य के लिए तैयारी कर रही है।
श्रीलंका दौरे पर यह जोड़ी भारतीय टीम को मजबूती देगी और युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन भी। अब देखना यह है कि यह “गंभीर के दो लाडले” मैदान पर क्या कमाल दिखाते हैं।
Also Read: IPL 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने चुना नया कप्तान, अफगानिस्तान के ऑलराउंडर को सौंप दी जिम्मेदारी