Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

सितंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान घोषित, इन 2 खिलाड़ियों को जिम्मेदारी

India's captain and vice-captain declared for the World Cup to be held in September, responsibility given to these 2 players

World Cup: इंडियन महिला क्रिकेट टीम के लिए साल 2025 बेहद अहम होने जा रहा है। बता दे इस साल सितंबर में महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन होने जा रहा है, जिसकी तैयारियों को लेकर BCCI और चयनकर्ता सक्रिय हो चुके हैं। और तो और वर्ल्ड कप से पहले ही टीम की कप्तानी और उपकप्तानी को लेकर बड़ा फैसला सामने आ चुका है। आइये जानते है वर्ल्ड कप में किसके नाम पर मुहर लग सकती हैं। 

हरमनप्रीत कौर को मिल सकती है कप्तानी

सितंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान घोषित, इन 2 खिलाड़ियों को जिम्मेदारी 1दरअसल, BCCI 36 वर्षीय अनुभवी ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर को एक बार फिर से टीम की कप्तानी सौंप सकती है। बता दे हरमनप्रीत भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शुमार की जाती हैं। वे लंबे समय से टीम की कप्तानी कर रही हैं और कई अहम टूर्नामेंट्स में टीम का नेतृत्व भी कर चुकी हैं। तो वहीं यह वर्ल्ड कप शायद उनके करियर का आखिरी बड़ा टूर्नामेंट साबित हो सकता है, ऐसे में बीसीसीआई ने उन पर एक बार फिर भरोसा जताकर उन्हें टीम की अगुवाई का मौका दे सकती है।

Also Read: व‍िराट कोहली हैं जिम्मेदार! बेंगलुरु भगदड़ केस में कर्नाटक सरकार ने सौंपी रिपोर्ट

साथ ही बता दे हरमनप्रीत की कप्तानी में भारत ने 2020 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक का सफर तय किया था, हालांकि खिताब से चूक गई थी। वहीं 2018 और 2023 में भी टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी, लेकिन हर बार खिताबी मंजिल दूर रह गई। ऐसे में इस बार हरमनप्रीत की कोशिश होगी कि टीम इंडिया पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचे।

स्मृति मंधाना को सौंपी जा सकती है उपकप्तानी

दरअसल, हरमनप्रीत के साथ बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को उपकप्तान के रूप में जिम्मेदारी दी जा सकती है। बता दे स्मृति ना केवल टीम की स्टार बल्लेबाज हैं बल्कि नेतृत्व क्षमता भी उनके अंदर भरपूर है। उन्होंने अतीत में कई मौकों पर टीम की कप्तानी भी की है और अपनी परिपक्व सोच से चयनकर्ताओं को प्रभावित भी किया है। उपकप्तान के रूप में स्मृति मंधाना का अनुभव टीम के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है, खासतौर पर ऐसे समय में जब हरमनप्रीत अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं।

बता दे यह फैसला भविष्य की कप्तानी की राह भी तैयार करता दिख रहा है, जहां स्मृति मंधाना टीम की अगली लीडर बन सकती हैं। दरअसल हरमनप्रीत और मंधाना की जोड़ी इंडियन महिला क्रिकेट का अनुभव और युवा जोश का संतुलन प्रस्तुत करती है। जहां हरमनप्रीत की लीडरशिप टीम को स्थिरता देती है, वहीं स्मृति मंधाना की आधुनिक सोच टीम में नई ऊर्जा भरती है। ऐसे में यह संयोजन भारत को वर्ल्ड कप 2025 में मजबूत दावेदार बना सकता है।

संभावित स्क्वाड में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

हालांकि फिलहाल फोकस कप्तान और उपकप्तान पर है, लेकिन वर्ल्ड कप के लिए संभावित टीम में कुछ नाम लगभग तय माने जा रहे हैं – जैसे कि शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, पूजा वस्त्राकर और रेनुका सिंह ठाकुर। मगर हर मुकाबले की रणनीति और मानसिक दृढ़ता कप्तान और उपकप्तान के कंधों पर ही होगी।

Also Read: काउंटी खेलने लायक भी नहीं बचा इस अमीर खिलाड़ी का करियर, ना प्लेइंग 11 में गंभीर मौका देते, ना स्क्वॉड से करते बाहर

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!