India vs New Zealand Test Series: भारत और न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के बीच लास्ट टेस्ट सीरीज इंडिया में साल 2024 में हुई थी। इस दौरान भारत को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था और इसी चीज को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने आगामी न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज (New Zealand Test Series) के लिए नए कप्तान व उपकप्तान का ऐलान कर दिया है। तो आइए जानते हैं कौन हैं वो दो खिलाड़ी जो हमें कप्तानी करते नजर आएंगे।
रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह कर रहे थे लीड
दरअसल, साल 2024 में हुई भारत बनाम न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज (India vs New Zealand Test Series) में इंडियन क्रिकेट टीम को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) संभाल रहे थे। रोहित कप्तान जबकि बुमराह उपकप्तान के रोल में थे। मगर इस बार की सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम को लीड करते दिखाई देंगे।
गिल और पंत पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

बता दें कि पहले न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज (New Zealand Test Series) और फिर ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज हारने के बाद बोर्ड ने रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को कप्तान पद से हटा दिया, जिसके बाद शुभमन गिल और ऋषभ पंत को जिम्मेदारी सौंपी गई। बोर्ड ने गिल को कप्तान और पंत को उपकप्तान बनाया है और यही दोनों हमें लास्ट कुछ समय से टेस्ट में इंडिया को लीड करते नजर आ रहे हैं और आगे भी करते नजर आएंगे।
#TeamIndia came close to the target but it’s New Zealand who win the Third Test by 25 runs.
Scorecard – https://t.co/KNIvTEyxU7#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/4BoVWm5HQP
— BCCI (@BCCI) November 3, 2024
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान, दो फ्लॉप खिलाड़ियों को BCCI ने सौंपी जिम्मेदारी
अक्टूबर-नवंबर में होगी सीरीज
ज्ञात हो कि भारत और न्यूज़ीलैड क्रिकेट टीम (India vs New Zealand) के बीच अगली टेस्ट सीरीज अगले साल अक्टूबर-नवंबर के बीच खेली जाएगी। यह सीरीज न्यूज़ीलैंड में खेली जाएगी और इंडिया इसमें जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेगी। चूंकि लास्ट कई टेस्ट सीरीजों में कीवी टीम के आगे इंडिया का हाल बेहाल नजर आया है।
मालूम हो कि उस दौरान इंडियन क्रिकेट टीम कीवी टीम के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की भी सीरीज खेलते नजर आएगी। दोनों टीमों के बीच लास्ट वनडे और टी 20 सीरीज साल 2023 में हुई थी और उस दौरान इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया था।
कुछ ऐसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
अब तक दोनों क्रिकेट टीमों के बीच कुल 65 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान इंडिया ने 16 जबकि कीवी टीम ने 22 में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच 27 मैच ड्रॉ रहे हैं। बात करें लास्ट 5 मैचों की तो इसमें भी कीवी टीम का बोल-बाला रहा है। इस टीम ने अंतिम 5 में से 3 में जीत दर्ज की है जबकि 1 ड्रॉ रहा है और एक में इंडिया ने बाजी मारी है।