चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) ने धाकड़ परफॉमेंस किया. इस परफॉमेंस के बाद अब टीम इंडिया की नजर अगले ट्रॉफी को जीतने में है. टीम इंडिया की नजर अब एशिया कप के खिताब को अपने नाम करने की है. वहीं इससे पहले 2025 में टीम इंडिया की कमान कौन संभालने वाला है इस बात का खुलासा लगभग हो गया है. तीनों ही फॉर्मेट के लिए कप्तानों के नाम का ऐलान जल्द ही किया जाएगा. लगभग ये तय हो चुका है कि आखिर इस साल टीम की कमान किस खिलाड़ी के हाथ में होने वाली है.
वनडे और टेस्ट में कौन होगा कप्तान
सबसे पहले बात बड़े फॉर्मेट की कर लेते हैं. इस बड़े फॉर्मेट में इस साल भी टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होने वाली है. रोहित ने पिछले कुछ मुकाबलों से शानदार कप्तानी की है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ऐसा लग रहा था कि रोहित शायद सन्यास ले लेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं रोहित ने सन्यास का ऐलान नहीं किया. जिसके बाद अब ये लगभग तय माना जा रहा है कि रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कमान संभालने जा रहे हैं. अभी उनके रिप्लेसमेंट में कोई और खिलाड़ी नहीं आने वाला है. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या रोहित शर्मा आने वाले 2027 विश्वकप तक कप्तान रहते हैं या नहीं.
सूर्यकुमार यादव संभालेंगे टी 20 की कमान
वहीं अगर हम लिमिटेड ओवर की बात करे तो सूर्यकुमार यादव ही टी20 की कमान संभालते हुए नजर आयेंगे. दरअसल रोहित के सन्यास के बाद से ही बोर्ड ने सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया था. सूर्यकुमार आने वाले लंबे समय तक टीम के टी20 फॉर्मेट के कप्तान बन सकते हैं. हालांकि अभी इस साल को लेकर बोर्ड ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कमान इन दोनों खिलाड़ियों के हाथों में ही रहने वाली है. अब देखना होगा कि क्या एशिया कप 2025 और विश्वकप 2026 टीम सूर्य की अगुवाई में खेलती है या कोई बड़ा बदलाव इन बड़े मुकाबलों से पहले देखने को मिलने वाला है. ये सभी बातों का जवाब महज़ वक्त ही दे पाएगा.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए पनौती साबित हो रहा है IPL 2025, 4 दिनों में 4 स्टार्स चोटिल होकर मैदान छोड़ने पर हुए मजबूर