Asia Cup 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया की नज़र फिर एक बार एशिया कप (Asia Cup 2025) पर है. टीम इंडिया एशिया कप में अपने बादशात को कायम रखना चाहेगी. पिछले साल टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के अगुवाई में एशिया कप का ख़िताब अपने नाम किया था. लेकिन तब से लेकर अब तक बहुत कुछ बदल गया है.
अब टीम इंडिया की कमान भी रोहित शर्मा से हट कर दूसरे खिलाड़ी के हाथों में चली गयी है. एशिया कप 2025 के लिए रोहित शर्मा की जगह इस खिलाड़ी के हाथों में ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है. आइये जानते हैं की इस टीम की कमान किसे सौंपी गयी है.
सूर्यकुमार यादव संभालेंगे मोर्चा
टीम इंडिया एशिया कप में अपनी बादशाहत को कायम रखने के लिए एक नए जोश और नए उमंग के साथ मैदान में उतरने वाली है. टीम की कमान एक ऐसे खिलाड़ी के हाथों में होने वाली है जो युवा है और टीम का नेतृत्व पहले भी कर चूका है. दरअसल एशिया कप के लिए रोहित शर्मा की जगह कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव को चुना गया है. आने वाले एशिया कप में टीम की कमान सूर्यकुमार यादव ही संभालेंगे. बता दें सूर्य पहले भी टीम इंडिया के कप्तान की ज़िम्मेदारी संभल चुके हैं. ऐसा नहीं है की वो पहली बार टीम का नेतृत्व करेंगे.
रोहित के न होने की ये है वजह
अब आपके मन में ये सवाल ज़रूर उठ रहा होगा की आखिर टीम इंडिया की कमान रोहित के हाथों से क्यों ली जा रही है? तो आपको बता दें की इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जायेगा, क्योकि साल 2026 में टी20 विश्वकप है इस कारन एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है. वहीं रोहित शर्मा टी20 विश्वकप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से रिटायर हो गए थे इस कारन वो इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं अगर हम एशिया कप के होस्ट की बात करे तो इस बार एशिया कप होस्ट करने का राइट भारत के पास है. हलाकि ऑप्शन के तौर पर श्रीलंका और दुबई को भी रखा गया है.
ये भी पढ़ें : भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही देश में पसरा मातम, विराट कोहली के कारण एक स्कूली छात्रा की हुई मौत!