Champions Trophy

Champions Trophy: साल 2025 के बड़े टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। कुछ टीमों का ऐलान हो चुका है तो वहीं कुछ का ऐलान होना अभी भी बचा है। लेकिन इन सबके बीच भारतीय टीम से एक खबर आ रही है।

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए टीम की कमान किसके हाथों में होगी इसे लेकर चीजें साफ होती दिखाई दे रही हैं। टीम के ऐलान से पहले टीम के कप्तान और उपकप्तान का ऐलान हो सकता है तो आईए जानते हैं इस टूर्नामेंट के लिए टीम की कमान किसके पास जाएगी।

Champions Trophy में इस खिलाड़ी को मिलेगी टीम की कमान

Rohit Sharma

अब चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर हलचल तेज हो गई है। जैसे-जैसे यह नजदीग आ रहा है वैसे-वैसे सभी टीमों की तैयारियां तेज हो रही हैं। बता दें चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रिपोर्ट्स आ रही है कि इस टूर्नामेंट की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को थमाई जाएगी।

बता दें बीच में रोहित की खराब फॉर्म के कारण खबर आ रही थी कि रोहित टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे और नहीं उसके कप्तान होंगे। लेकिन ये सारी खबरे अब झूठी साबित होती दिखाई दे रही है। रिपोर्ट्स आ रही है कि रोहित शर्मा ही इस टूर्नामेंट के कप्तान होंगे।

इस खिलाड़ी को मिलेगी उपकप्तानी की जिम्मेदारी

BGT में मिली हार के बाद टीम चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए मैदान पर पूरी तैयारी के साथ उतरना चाहेगी। जिसकी जिम्मेदारी मैनेजमेंट रोहित के साथ स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को भी दे सकती है।  हार्दिक इसससे पहले भी टीम के उपकप्तान रह चुके हैं। साथ ही कप्तािन रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पांड्या ने टीम की कप्तानी भी की है।

बता दें खबर आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम की उपकप्तान सौंपी जा सकती है। हालांकि मौजूदा समय में सफेद गेंद के उपकप्तान शुभमन गिल हैं लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए मैनेजमेंट अनुभवी खिलाड़ी के हाथ में ये जिम्मेदारी देना चाहेगी।

यह भी पढ़ें: 3 बड़े कारण क्यों रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट के बाद ही कर देना चाहिए था संन्यास का ऐलान, नंबर-2 तो सबसे बड़ी वजह