India's captain-vice-captain announced till 2026 T20 World Cup, coach Gambhir handed over the responsibility to these 2 veterans
Gautam Gambhir: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के साथ ही राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच का पद छोड़ दिया था और उनके इस पद से हटने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने यह जिम्मेदारी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को सौंपी है।
गंभीर ने कोच बनने के बाद से भारतीय टीम में कई बदलाव किए हैं और इन्हीं बदलाओं के तहत भारतीय क्रिकेट टीम के नए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी किस खिलाड़ी को सौंपी गई है।

टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान का हुआ ऐलान

बता दें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच का पदभार संभालने के साथ ही सबसे पहले सूर्यकुमार यादव को भारत की टी20 टीम का कप्तान बनवा दिया है। उनसे पहले इंडियन टी20 टीम को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या संभाल रहे थे। गौतम गंभीर ने कोच बनने के साथ ही शुभमन गिल को उपकप्तान की जिम्मेदारी दिलवा दी है और खबरों की मानें तो यह दोनों खिलाड़ी 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक इसी रोल में दिखाई देने वाले हैं।

सूर्या-गिल बने भारत के नए कप्तान और उपकप्तान

मालूम हो कि बीसीसीआई ने शुभमन गिल को भविष्य में कप्तान बनाने के लिए अभी से ही तैयार करना शुरू कर दिया है। इसके तहत उन्हें उपकप्तान का पद सौंपा गया है। वहीं सूर्यकुमार यादव को टी20 क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव है, जिस वजह से उन्हें भारत के टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है। यही नहीं बल्कि अगला टी20 वर्ल्ड कप भी काफी नजदीक है, जिस वजह से बोर्ड और अन्य लोगों ने मिलकर सूर्या को जिम्मेदारी सौंपी है और सूर्या ने बतौर टी20 कप्तान अभी तक काफी प्रभावित किया है।

काफी प्रभावित कर रहे हैं सूर्यकुमार यादव

suryakumar yadav

सूर्यकुमार यादव ने अब तक 13 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया को लीड किया है। इस दौरान उनकी अगुवाई में भारत ने 10 में जीत और 2 में हार का सामना किया है। यही नहीं बल्कि इस दौरान 1 मुकाबला टाई रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी उनकी अगुवाई में भारत अच्छे करे।